जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक निजी बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। करंट दौड़ने से बस में आग लग गई। हादसे में कई मजदूर झुलस गए, जबकि दो मजदूरों की मौत हो गई। यह हादसा मनोहरपुर इलाके के टोडी गांव के पास हुआ, जहां ईंट-भट्ठे पर काम करने के लिए मजदूरों को लेकर जा रही बस ऊपर से गुजर रही 11 केवी लाइन के संपर्क में आ गई।
करंट लगने के तुरंत बाद बस में आग भड़क उठी। भट्टे पर पहुंचने से करीब 300 मीटर पहले हादसा हो गया। हादसे में नसीम (50) और सहीनम (20) की मौत हो गई। बस में करीब 65 मजदूर सवार थे, जिनमें से 12 के झुलसने की जानकारी सामने आई है। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और ग्रामीणों ने किसी तरह बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
सूचना मिलते ही शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण) के वृत्ताधिकारी मुकेश चौधरी, एसडीएम संजीव खेदड़ और मनोहरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। झुलसे मजदूरों को शाहपुरा के उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल 5 मजदूरों को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर किया गया। बस के ऊपर गैस सिलेंडर और एक मोटरसाइकिल भी रखी हुई थी। हादसे के दौरान एक सिलेंडर में विस्फोट हुआ, जिससे आग और तेज फैल गई। स्थानीय प्रशासन ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया।
You may also like

शरीरˈ में जाते ही तूफान मचा सकते हैं कटहल के बीज, करते हैं ये बड़ा नुकसान﹒

न्यूक्लियरˈ बम हवा में फटे या ज़मीन पर – कहां होती है ज़्यादा तबाही? जानिए सबसे खतरनाक सच.﹒

महेंद्र सिंह धोनी: अरबों की दौलत के बावजूद सादगी का प्रतीक

कोलकाताˈ से भुवनेश्वर पहुंचेंगे एक बार चार्ज में! JIO की नई चमत्कारी पेशकश कीमत सुनकर झूम उठेंगे आप﹒

राजाˈ मानसिंह का वो रहस्यमयी खजाना जिस पर बिगड़ गई थीˈ इंदिरा गांधी की नियत। पाकिस्तान तक पहुंचा था मामला﹒





