बीकानेर। लूणकरनसर क्षेत्र के धीरेरा गांव की रोही में शुक्रवार सुबह एक हादसे ने सभी को हिला कर रख दिया। एक खेत में बनी गहरी डिग्गी में एक महिला और उसके दो छोटे बच्चों के शव तैरते हुए मिले। इस घटना की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृत महिला की पहचान राधा देवी (उम्र लगभग 35 वर्ष) के रूप में हुई है। बच्चों में पांच वर्षीय लोकेश और दाे वर्षीय आरजू शामिल हैं। बताया जा रहा है कि राधा देवी का घर उसी खेत के पास ही है, जहां यह डिग्गी स्थित है।
डिग्गी की गहराई करीब 15 से 20 फीट बताई जा रही है। शव तैरते हुए दिखने के बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। लूणकरनसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से राजकीय अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया। पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा है या फिर इसके पीछे कोई अन्य वजह है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों की ओर से परिवाद दर्ज करवाया जा रहा है, जिसके बाद जांच की दिशा तय होगी। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है।
You may also like
दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने फिर दिखाया अपना कमाल, करियर में पहली बार 90 मीटर का आंकड़ा किया पार
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' कि वापसी, नए अंदाज में प्रसारित होगी 'तुलसी' और 'मिहिर' की कहानी
उत्तर प्रदेश : कुशीनगर के सुबोध कांत मिश्र को आईआईएएस फेलोशिप, देशभर में आठवां स्थान
ब्रिटेनः नीरव मोदी को कोर्ट से झटका, चौथी बार भी जमानत देने से इनकार
सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह को किसी नेता से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं