चंपावत। मंगलवार सुबह चंपावत के लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत क्षेत्र डूंगरा बोरा में एक सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में एक महिला सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, मुकेश कुमार (पुत्र फकीर राम, निवासी डूंगरा बोरा) अपनी वैगनआर कार से लोहाघाट की ओर जा रहे थे। कार में उनके साथ मनीषा (पुत्री हजारी राम, निवासी डूंगरा बोरा) और विक्रम राम (पुत्र सुरेश राम) सवार थे। सुबह करीब 9 बजे डूंगरा बोरा के पास वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे में चालक मुकेश कुमार और मनीषा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। विक्रम राम गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि विक्रम किसी तरह खाई से बाहर निकलकर सड़क तक पहुंचे और ग्रामीणों को दुर्घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। पुलिस और प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को खाई से बाहर निकाला गया। घायल विक्रम राम को उपचार के लिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय भेजा गया है। दुर्घटना में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
You may also like

उत्तर कोरिया में किसका निधन हुआ कि चीन ने जताई 'गहरी संवेदना', रो पड़े किम जोंग-उन, लोगों ने नाम तक नहीं सुना

पीडीए उपाध्यक्ष को मिला माघ मेला अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार

प्रधानमंत्री करेंगे गुवाहाटी एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन, ₹10,601 करोड़ के नामरूप फर्टिलाइज़र प्रोजेक्ट की रखेंगे आधारशिला

'तुमने 500 जिंदगी खराब की है', पवन सिंह का खेसारी लाल यादव पर पलटवार

कोच अटेंडेंट ने की स्लीपर कोच में सेना के जवान की हत्या





