राजगढ़। खिलचीपुर थाना क्षेत्र में ग्राम मांडाखेड़ा जोड़ के समीप तेज रफ्तार दो बाइकें आमने- सामने से भिड़ गई, हादसे में एक बाइक सवार 25 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक चालक उसका पति और मासूम बेटा सुरक्षित रहे। दुर्घटना के बाद अन्य बाइक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम मांडाखेड़ा जोड़ के समीप तेज रफ्तार दो बाइकें आमने-सामने से भिड़ गई। हादसे में बाइक सवार 25 वर्षीय रेखाबाई पत्नी विष्णु तंवर निवासी रामपुरिया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका पति विष्णु तंवर और 14 माह का बेटा सुरक्षित रहे। बताया गया है कि पति-पत्नी ग्राम डालूपुरा से सोयाबीन की फसल काट कर अपने गांव रामपुरिया लौट रहे थे। तभी मांडाखेड़ा जोड़ के समीप हादसे का शिकार हो गए। घटना के बाद परिवार और गांव में शोक की लहर छा गई। पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
You may also like
सीओ सिटी ने हटवाया मुस्लिम इलाकों से आई लव मोहम्मद के पोस्टर
'शूर्पणखा दहन' पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: अब नहीं जलेंगे सोनम रघुवंशी सहित 11 महिलाओं के पुतले
जिन्ना जैसा गुनाह कर रहे अखिलेश यादव और राहुल गांधी, बरेली विवाद पर बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम
रणबीर कपूर: सादगी और गहराई से दर्शकों का दिल जीतने वाले स्टार
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे वे पर तेज रफ्तार कार ने 6 श्रमिकों को रौंदा, 4 की मौत