भोपाल । मासिक धर्म से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने एवं इस अवधि में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए 28 मई को मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय भोपाल द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, पत्रकार कॉलोनी लिंक रोड - 3 में आयोजित कार्यशाला में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ., प्रिया भावे चित्तावर एवं वरिष्ठ आहार विशेषज्ञ डॉ.अमिता सिंह द्वारा स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण पर जानकारी दी जाएगी। कार्यशाला में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा और सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि अधिकांश महिलाओं और युवतियों को पांच दिन मासिक धर्म होता है। पीरियड साइकल का औसत अंतराल भी 28 दिन का होता है। इसी को देखते हुए साल के 5वें महीने की 28 तारीख को यह दिन मनाया जाता है। इस वर्ष यह दिवस " टुगेदर फ़ॉर अ पीरियड फ्रेंडली वर्ल्ड " की थीम पर मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बालिकाओं और महिलाओं के लिए आयोजित जागरूकता कार्यशाला में सेनेटरी पैड के उपयोग और निस्तारण, पोषण आहार, आयरन फोलिक एसिड के लाभ सम्बन्धी जानकारी दी जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तिवारी ने बताया कि माहवारी महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ा एक महत्वपूर्ण विषय है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का उन्मुखीकरण कर समाज में इस विषय पर तथ्यात्मक जानकारी पहुंचाने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई है। सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे।
You may also like
बिहार: 10000वां FPO का रजिस्ट्रेशन, महिला किसानों की अगुवाई में बदल रही ग्रामीण अर्थव्यवस्था
दिव्यांगों को सशक्त बनाने के लिए केंद्र एआई के इस्तेमाल पर आयोजित करेगा समिट
यूपी में 'सामूहिक विवाह' में कन्याओं को भेंट की जाएगी 'सिंदूरदानी', ब्रजेश पाठक ने बताया स्वागत योग्य कदम
आज भी पूरा देश भूमि सुधार और हदबंदी कानून के लिए पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को याद करता है : सीएम योगी
दिग्गज तमिल अभिनेता राजेश का 75 साल की उम्र में निधन