खंडवाः हर रोज किस्से कहानियों में आपने मध्य प्रदेश की अजब गजब कहानी देखी और सुनी होगी। लेकिन खंडवा स्थित जनसुनवाई में एक ऐसा मामला आया जहां भिखारी और उसकी पत्नी के बीच आई दूसरी पत्नी, भिखारी ने गृहस्थी बचाने के लिए कलेक्टर से कुछ ऐसी गुहार लगाई की चर्चा का विषय बन गया।
पत्नियों की झगड़े की वजह से भीख मांगने पर पड़ रहा असर
जानकारी के अनुसार, खंडवा कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई में एक अनोखा मामला देखने को मिला। नेत्रहीन दिव्यांग भिखारी शफीक ने जनसुनवाई में पहुंचकर खंडवा कलेक्टर को फरियाद लगाते हुए कहा— "सर, मेरी दो पत्नियां शबाना और फेमिदा के बीच आए दिन विवाद होता रहता है। जिस कारण मेरे भीख मांगने के कारोबार पर असर पड़ रहा है। मुझे दोनों पत्नियों को साथ रखना है। लिहाजा उन्हें जिला प्रशासन की टीम समझाइश दे।”
डीएम ने शिकायत महिला एवं बाल विकास विभाग को भेजी
खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने उसकी अर्जी सुनकर मामला महिला एवं बाल विकास विभाग को भेज दिया है। विभाग अब पत्नियों को समझाकर विवाद सुलझाने की कोशिश करेगा। यह फरियाद जनसुनवाई में मौजूद लोगों के लिए भी चर्चा का विषय बनी रही।
दोनों पत्नियों को एक ही छत के नीचे रखना चाहता है भिखारी
शफीक नाम का ये आदमी ने जब खंडवा कलेक्टर से यह कहा कि मैं दोनों पत्नियों को एक साथ पाल सकता हूं। तब पुरी जनसुनवाई में भिखारी पर तरस आने की बजाय लोगों ने उसे हैरत भरी निगाह से उसे देखना शुरू कर दिया। जिस दौर में लोग एक पत्नी के साथ सुखी नहीं रहते हैं वहां नेत्रहीन दिव्यांग जो मांग कर अपना काम चलता है वह एक साथ एक छत के नीचे दो पत्नियों को रखने की दिलेरी के साथ बातें कर रहा था।
दो हजार प्रतिदिन कमाता है भिखारी
दिव्यांग भिखारी शफीक खंडवा जिले में खंडवा से भुसावल तक बसों में और ट्रेनों में भीख मांगने का काम करता है। जिससे उसे हर दिन 1000 से 2000 रुपये तक की आय होती हैं। जब 2022 में उसका विवाह शबाना से हुआ था तब उसकी पहली पत्नी के मायके वालों ने कहा था कि वह उसका ध्यान रखेगा। लेकिन पहली पत्नी के मायके वालों ने जब उसका ध्यान नहीं रखा तब उसने ससुराल वालों की अपेक्षा से आहत होकर 2024 में फेमिदा से दूसरा विवाह कर लिया।
आपस में लड़ती हैं दोनों पत्नियां
शफीक के साथ दोनों पत्नियों अलग-अलग रह रही हैं लेकिन शफीक इन दोनों पत्नियों को एक साथ एक छत के नीचे रखना चाहता है। जब भी उसने ऐसा करने की कोशिश की दोनों पत्नी आपस में विवाद करने लगी। ऐसे में शफीक का कहना है कि इनके आपस में झगड़ने से इनके भीख मांगने के रोजगार पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। लिहाजा दोनों पत्नियों को साथ रखना चाहता है।
शफीक ने एक आम नागरिक की तरह जिस तरह से कलेक्टर से न्याय के लिए गुहार लगाई है। कलेक्टर ने यह मामला महिला बाल विकास को जांच के लिए सौप दिया है। अब इस मामले में महिला बाल विभाग ने दोनों पत्नियों को गुरुवार को खंडवा कार्यालय में बुलाया है ताकि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा सके।
You may also like
मां-बेटे की गैर मौजूदगी मेंˈ पिता करता था गंदा काम, बेटी को बुलाता फिर… शर्मसार कर देगी घटना
अगर बच्चे के गले मेंˈ कुछ अटक जाए तो तुरंत करें ये देसी और असरदार तरीका बच जाएगी जान
देसी जुगाड़ पानी की टंकीˈ साफ करने का ये है सबसे आसान तरीका बिना पानी निकाले ही हो जाती है क्लीन
Video: रोटी देने वाले दोस्तˈ के पीछे 5 KM तक दौड़ता रहा कुत्ता, पूरी कहानी भावुक कर देगी
खेल को कुछ वापस देने का समय आ गया है : शिखर धवन