जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की नागौर टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए नगर परिषद नागौर के सहायक नगर नियोजक (एटीपी) कौशल कुमार को चार लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत रजिस्टर्ड वेयर हाउस व कोल्ड स्टोरेज में तकनीकी रिपोर्ट सकारात्मक बनाने की एवज में मांगी गई थी। फिलहाल आरोपित सहायक नगर नियोजक से पूछताछ की जा रही है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी नागौर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके भतीजे के नाम रजिस्टर्ड वेयर हाउस व कोल्ड स्टोरेज में तकनीकी रिपोर्ट सकारात्मक बनाने की एवज में नगर परिषद नागौर के सहायक नगर नियोजक (एटीपी) कौशल कुमार पांच लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है। जिस पर एक जुलाई को एसीबी नागौर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्पना सोलंकी के नेतृत्व में रिश्वत मांग सत्यापन करवाया गया। जिसमें सहायक नगर नियोजक (एटीपी) कौशल कुमार पांच लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर चार लाख रुपये रिश्वत लेना तय किया गया। जिस पर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सहायक नगर नियोजक (एटीपी) कौशल कुमार को चार लाख रूपये (बीस हजार रुपये भारतीय चलन मुद्रा एवं तीन लाख अस्सी हजार रुपये डम्मी मुद्रा) रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।
You may also like
Bilawal Bhutto Zardari On Masood Azhar: आतंकियों की नकेल कसने पर पाकिस्तान का टालमटोल वाला रवैया जारी, मौलाना मसूद अजहर पर बिलावल भुट्टो जरदारी का ये बयान दे रहा सबूत
जैसलमेर-बाड़मेर-भाभर रेल परियोजना को केंद्र ने दिखाई हरी झंडी, प्रोजेक्ट से इन इलाकों की कनेक्टिविटी में होगा बड़ा सुधार
पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या से हड़कंप, परिवार ने पुलिस पर उठाए सवाल
GMP दे रहा है फ्लैट लिस्टिंग का इशारा, सब्सक्रिप्शन भी रहा कमजोर, क्या इस IPO के निवेशकों को लगेगा झटका?
एकता कपूर के खिलाफ पुलिस को कारण बताओ नोटिस जारी