नवादा। जिले हमें हिसुआ -बोधगया राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 82 पर मंझवे पावर ग्रिड के समीप सोमवार को मोटरसाइकिल में टाटा 407 की सीधी टक्कर हो गई ।जिसमें नवादा के प्रसिद्ध नमक व्यवसाई सन गोल्ड महाराजा कंपनी के मालिक वजीर प्रसाद के भतीजा व्यवसायी आयुष कुमार तथा भांजा रोहित कुमार घायल हो गए । आयुष को गंभीर हालत में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया में भर्ती कराया गया ।नवादा के प्रसिद्ध व्यवसाई वजीर प्रसाद ने बताया कि उनके भांजे रोहित का कुरकुरे लदा ट्रक गाड़ी मंझवे के पास पलट गई थी ।जिसे देखने वजीरगंज से दोनों साथ 11:30 बजे रात्रि में घटनास्थल पर पहुंचा था ।इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे टाटा 407 ने मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर मार दी। घटना इतना जबरदस्त था कि मोटरसाइकिल टाटा 407 के नीचे घुस गया । मोटरसाइकिल चला रहा आयुष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया । उसके मस्तिष्क में गंभीर चोटे आई है ।जिसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया में भर्ती कराया गया है। वहीं रोहित की स्थिति सामान्य बताई गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
You may also like
कहीं भी, कभी भी आ जाती है गैस या फार्ट? जानिए इसकी असली वजह और पेट को बिल्कुल शांत करने का आयुर्वेदिक तरीकाˈ
कर्नाटक: गुफा में सांपों के नज़दीक कैसे रह रही थी रूसी महिला
जापान ओपन बैडमिंटन: सात्विक-चिराग खिताब की तलाश में
बेन डकेट को आउट करने के बाद मनाई आक्रामक खुशी, मोहम्मद सिराज पर लगा जुर्माना
छांगुर के सहयोगी नीतू के बंगले पर हुई बुलडोजर कार्यवाही की क्षतिपूर्ति वसूली का नोटिस जारी