
पुणे : परवती पुलिस स्टेशन के बीट मार्शल ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक महिला को बचाया. देर रात परवती क्षेत्र में गश्त के दौरान बीट मार्शल पवार और कांस्टेबल उनहाले सावरकर चौक के पास पहुंचे. वहां उन्होंने एक महिला को नहर की दीवार के किनारे खड़ा देखा. कुछ ही पल में महिला ने नहर में छलांग लगा दी पुलिस के अनुसार, यह घटना आत्महत्या के प्रयास के रूप में सामने आई. महिला बहती नहर के तेज पानी में बहने लगी. स्थिति गंभीर देखकर कांस्टेबल पवार ने बिना समय गंवाए नहर में छलांग लगा दी. पानी का बहाव तेज था लेकिन पवार ने हिम्मत और तेजी दिखाते हुए महिला तक पहुंच बनाई.
कुछ मिनटों के संघर्ष के बाद पवार महिला को सुरक्षित किनारे लाने में सफल रहे. वहां मौजूद अन्य लोगों ने भी मदद की. महिला को बचाने के बाद पुलिस ने उसे उसके परिवार को सौंप दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह साहसिक कदम महिला की जान बचाने में अहम साबित हुआ. स्थानीय लोगों ने कांस्टेबल पवार की बहादुरी और तत्परता की सराहना की. पुलिस विभाग में भी इस घटना को लेकर गर्व की भावना जताई गई. यह घटना साबित करती है कि समय पर लिया गया साहसिक निर्णय किसी की जिंदगी बदल सकता है.
You may also like
Aaj Ka Mausam: 14 अगस्त को भयंकर बारिश का अलर्ट! इन राज्यों में मचेगा कोहराम, जानें अगले 6 दिन का मौसम
देश को आजादी दिलाने में कानपुर का अहम योगदान
'मैंने 2800 कुत्तों को मरवाया है...' ऐसा बोलने वाले नेता को जानिए
डेढ़ लाख राखी लिफाफे की बिक्री कर डाक विभाग वाराणसी परिक्षेत्र ने बनाया प्रदेश में नया रिकार्ड
बाराबंकी : बेटों संग नदी में कूदकर मां ने किया सुसाइड,दहेज प्रताड़ना से थी परेशान, तीनों के शव बरामद