
मुंबई। मलाड इलाके में एक 34 वर्षीय व्यक्ति पर चार लोगों ने मिलकर चाकुओं से हमला किया और उसके सिर पर बीयर की कई बोतलें फोड़कर उसको मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान कल्पेश भानुशाली के रूप में हुई है, जो मलाड में रहता था और अपने परिवार के साथ फास्ट फूड की दुकान चलाता था।
मलाड पुलिस के मुताबिक, भानुशाली की हत्या रात 1:30 से 2:30 बजे के बीच 'गुरुकृपा बार एंड रेस्टोरेंट' के बाहर हुई, जहां आरोपी संजय मकवाना खाने का पार्सल लेने गया था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।
परिमंडल- 11 के पुलिस उपायुक्त संदीप जाधव ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनमें से कुछ का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है। उनकी तलाश के लिए पुलिस टीमें बनाई गई हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी संजय देर रात खाना लेने के लिए होटल आया था, तभी होटल मैनेजर ने कहा कि अब खाना खत्म हो गया है और नहीं मिल सकता। इसी बात को लेकर आरोपी और होटल मैनेजर के बीच कहासुनी और गाली-गलौज हुई। तभी होटल के गेट पर कल्पेश खड़ा था, उसने इसका विरोध किया। आरोपी ने मृतक कल्पेश को वहीं रुकने के लिए कहा और थोड़ी देर में आकर देख लेने की धमकी देते हुए चला गया।
पीड़ित पर बीयर की बोतलों और चाकू से किया कई वार!
आरोपी मकवाना कुछ ही मिनटों में अन्य लोगों के साथ वापस आ धमका और पीड़ित के सिर पर बीयर की बोतलों से वार करने लगा। उसके पास चाकू भी था, जिससे उसने कल्पेश के पेट और शरीर के अन्य हिस्सों पर कई बार वार किए। हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जब पुलिस को घटना की जानकारी मिली, तो मलाड पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। वे उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच करते ही मृत उसे घोषित कर दिया। इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
You may also like
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस पर दी शुभकामनाएं
Petrol Diesel Price: 15 सितंबर को देश सहित राजस्थान में ये हैं पेट्रोल और डीजल की कीमत
पीएम मोदी ने दी इंजीनियर्स डे की बधाई, कहा- विश्वेश्वरैया ने इंजीनियरिंग क्षेत्र में छोड़ी अमिट छाप
80 वर्षीय बुजुर्ग के साथ 9 करोड़ रुपये की ठगी: चार महिलाओं का जाल
पोते ने शिफ्ट करवाई` दादा की 50 साल पुरानी झोपड़ी, बोला- आखिरी निशानी को यूं ही नहीं टूटने देता..