
सिलीगुड़ी । उत्तरबंग बुद्ध जयंती उत्सव कमेटी की तरफ से रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का मुख्य उद्देश्य विश्व शांति का संदेश फैलाना तथा गौतम बुद्ध के अहिंसा और मानवता के आदर्शों को आम लोगों तक पहुंचाना था।
यह शोभायात्रा सिलीगुड़ी में सूर्यसेन पार्क से शुरू हुई जो एयरव्यू मोड़, सेवक मोड़, वीनस मोड़, बिधान रोड से होते हुए पुनः सूर्यसेन पार्क पहुंचकर सम्पन्न हुई। बुद्ध की प्रतिमाओं वाले सुसज्जित रथों, भिक्षुओं की उपस्थिति, बौद्ध धार्मिक संगीत और शांति के झंडों के साथ शहर की विभिन्न सड़कों का भ्रमण किया।
उत्तरबंग बुद्ध जयंती उत्सव कमेटी के तरफ से कहा गया कि देशभर में सोमवार को बुद्ध जयंती मनाई जाएगी। बुद्ध जयंती से पहले सिलीगुड़ी में एक शोभायात्रा निकाली गई है। यह शोभायात्रा महज एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व का संदेश देने वाली एक सामाजिक पहल है, जो हर इंसान के बीच करुणा, दया और मैत्री के बीज बोती है।
You may also like
पाकिस्तानी हमले में मारे गए जुड़वां, 'दोनों में से एक तो बच जाता'
Salute to work even during pregnancy :दीपिका-यामी समेत इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने प्रेग्नेंसी में भी जारी रखी शूटिंग
Today Horsocpe: बौद्ध पूर्णिमा के दिन इस राशि के लोगों को धन योग का लाभ मिलेगा
छत्तीसगढ़: नारायणपुर कोंडागांव रोड पर भीषण हादसा, ट्रक ने 8 मवेशियों को रौंदा
Bad luck strikes employees! इस (गैर-आईटी) कंपनी ने की 10,000 लोगों की छंटनी, ये है वजह