Next Story
Newszop

99 हजार 999 रुपए अनजान लिंक पर क्लिक करते ही उड़ गए

Send Push
image

जोधपुर । जोधपुर ग्रामीण की साइबर सेल ने एपीके लिंक के जरिए मोबाइल हैक कर ठगी की राशि को होल्ड करवाने में सफलता हासिल की है। बाद में पुलिस की ओर से कोर्ट के जरिए रिफंड आर्डर करवा कर पीडि़त के खाते में ठगी की 99 हजार 999 की राशि रिफंड करवाई गई।

ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि परिवादी खारिया मीठापुर निवासी किशन लाल ने शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें बताया कि ठगों ने एपीके लिंक के जरिए उसका मोबाइल हैक कर उसके साथ फ्रॉड किया। उसके बैंक खाते से रुपए निकाल लिए गए। इस पर कार्रवाई करते हुए 99 हजार 999 रुपए की होल्ड करवाई गई। बाद में ठगी की राशि के लिए बिलाड़ा थाने के कांस्टेबल दशरथ ने कोर्ट के जरिए रिफंड आर्डर करवाए।

इसके बाद परिवादी को राशि रिफंड करवाने में सफलता हासिल की गई। ग्रामीण एसपी ने आमजन को साइबर ठगी से बचाव के लिए जागरूक रहने, मोबाइल के ओटीपी, पासवर्ड आदि शेयर नहीं करने और अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करने की सलाह दी गई है।

Loving Newspoint? Download the app now