पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि दशहरा, दीपावली, छठ और होली पर दूसरे राज्यों से बिहार आने-जाने वाले यात्रियों और कामगारों की सुविधा के लिए त्योहारी सीजन में अंतर्राज्यीय बस परिचालन पर विशेष छूट देने के लिए 24 करोड़ 06 लाख 36 हजार रुपये की स्वीकृति दी है।
उपमुख्यमंत्री चौधरी ने गुरुवार काे बयान जारी कर बताया कि सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 में दुर्गापूजा, दीपावली, छठ और होली के अवसर पर लोक-निजी भागीदारी यानि पीपीपी मॉडल के तहत चलने वाली डीलक्स नन-एसी, डीलक्स एसीऔर डीलक्स स्लीपर एसी बसों के किराए में राहत दी जाएगी। इसके लिए 24 करोड़ 06 लाख 36 हजार रुपये की मंजूरी प्रदान की है।
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) ने इस विशेष छूट योजना का खर्च अनुमानित 24.06 करोड़ रुपये बताया था। चूकि वर्तमान बजट मद में केवल 10 करोड़ रुपये का ही प्रावधान है, इसलिए शेष राशि बिहार आकस्मिकता निधि (बीसीएफ) से अग्रिम उपलब्ध कराई जाएगी।
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में सार्वजनिक परिवहन का लगातार विस्तार हो रहा है। डबल इंजन वाली एनडीए सरकार बिहार और बिहार के बाहर रहने वाले लोगों की सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में हाल ही में रेलवे ने दीपावली और छठ पर 12 हजार स्पेशल ट्रेन सेवा के संचालन का निर्णय लिया है और अब बिहार सरकार ने अंतर्राज्यीय बस परिचालन पर विशेष छूट देने के लिए 24 करोड़ 06 लाख 36 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।
You may also like
8वां वेतन आयोग: आपकी सैलरी में कितना होगा इजाफा? लेवल-1 से 7 तक की पूरी कैलकुलेशन
अजमेर में नकाबपोश बदमाशों ने आठ मिनट में एटीएम उखाड़कर ले गए, गार्ड को बनाया बंधक
90% लोगों को नहीं पता होगा बर्तनों की होती है एक्सपायरी डेट, समय पर बदलें 6 बर्तन, चौथा वाला जान उड़ जाएंगे होश
कल 13 सितंबर को मंगल गोचर सहित त्रिपुष्कर योग का शुभ संयोग, शनि कृपा का लाभ पाएंगे मेष, सिंह सहित कई राशियों के जातक
जयपुर में छह पुलिसकर्मी 'कांस्टेबल ऑफ द मंथ' अवार्ड से सम्मानित