
जयपुर। राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 2025-26 की क्रियान्विति के तहत पशुपालन विभाग द्वारा बुधवार को 28 जिलों के लिए 197 नवीन पशु चिकित्सा उपकेंद्रों के खोलने की स्वीकृति जारी कर दी गई है।
पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ आनंद सेजरा ने कहा कि इन संस्थाओं के माध्यम से अधिकाधिक पशुपालकों को लाभान्वित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इन नवीन पशु चिकित्सा उप केंद्रों के लिए नए अतिरिक्त पद सृजित किए जाने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति भी जारी की गई है। उन्होंने बताया कि बाड़मेर में 18, उदयपुर में 17, बीकानेर में 15, जोधपुर में 14, भीलवाड़ा में 13, चित्तौड़ में 11 तथा पाली में 10 स्थान सहित 28 जिलों के कुल 197 स्थानों पर ये नवीन पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोले गए हैं। डॉ सेजरा ने बताया कि इन उपकेंद्रों पर पशुधन निरीक्षक और पशु परिचर के 394 नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति भी जारी की गई है।
इन नवीन पशु चिकित्सा उपकेंद्रों में आवश्यक फर्नीचर एवं उपकरण हेतु प्रत्येक उपकेंद्र के लिए 30- 30 हजार रुपए की राशि भी स्वीकृत की गई है।
You may also like
बड़ा विमान हादसा टला! पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग से बचीं 175 जिंदगी, जानिए मामला
बच्ची के संथारा मामले में हाईकोर्ट सख्त, केंद्र और राज्य सरकार को जारी किया नोटिस
ENG vs IND: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जोफ्रा आर्चर को प्लेइंग 11 में शामिल करने पर बेन स्टोक्स ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
ओडिशा में बंगाल के 444 प्रवासी मजदूरों की हिरासत पर महुआ मोइत्रा बोलीं– अगर बंगाली पर्यटक ओडिशा जाना बंद कर दें तो क्या होगा?
बिहार काे नहीं बनने देंगे बंगाल,घुसपैठियों को वोटर बनाने की हाे रही साजिश : ऋतुराज सिन्हा