Next Story
Newszop

दो कारों की टक्कर में पांच की मौत, चार गंभीर घायल

Send Push
image

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ के पास सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा नेशनल हाईवे-11 पर सिखवाल उपवन के पास रात करीब 11 बजे हुआ, जब दो स्विफ्ट डिजायर कारों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारें पूरी तरह चकनाचूर हो गईं। हादसे में घायलों व मृतकों को कारों से निकालने के लिए पुलिस और बचाव दल को इलेक्ट्रिक कटर से गाड़ियां काटनी पड़ीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद कुछ घायल सड़क पर उछलकर गिर पड़े जबकि कुछ कार के अंदर बुरी तरह फंस गए थे। थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि हादसे में एक कार में सवार खाटूश्याम दर्शन कर लौट रहे चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें अभयसिंह पुरा निवासी करण, बिग्गा निवासी दिनेश जाखड़, श्रीडूंगरगढ़ निवासी मदन सारण शामिल हैं। वहीं, बिग्गा निवासी मनोज जाखड़ ने बीकानेर ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।

दूसरी कार में सवार नापासर निवासी मल्लू उर्फ महालचंद भार्गव की भी मौके पर ही मौत हो गई। उसी कार में बैठे संतोष कुमार, सुरेंद्र, जितेन्द्र और लालचंद गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार, शवों की हालत इतनी दर्दनाक थी कि उन्हें बाहर निकालना बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया। एक शव को बाहर निकालने में रेस्क्यू टीम को करीब एक घंटा लगा। सड़क पर बिखरे शवों और कार के मलबे को देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में अत्यधिक गति और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है।

Loving Newspoint? Download the app now