जयपुर। राजस्थान में बारिश का दौर थमने के साथ ही मौसम में नमी बढ़ गई है। गुरुवार को प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहा। दिन में तेज धूप और साफ आसमान के बीच श्रीगंगानगर, बीकानेर, फलोदी और पिलानी में अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई।
मौसम केंद्र जयपुर ने अगले दो सप्ताह का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि 16 सितंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके बाद 17 सितंबर से मानसून फिर से सक्रिय होगा और कोटा व उदयपुर संभाग के जिलों में बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं। गुरुवार को जयपुर समेत कई शहरों में अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ। गर्मी सबसे अधिक श्रीगंगानगर में रही, जहाँ अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री और न्यूनतम 25.7 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा चूरू में 34.8 डिग्री, बीकानेर और अलवर में 34 डिग्री, तथा पिलानी में 35 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।
राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री और न्यूनतम 24.7 डिग्री रहा। इसी तरह अजमेर में 31.5 और 21.9 डिग्री, भीलवाड़ा में 32.4 और 23.2 डिग्री, जबकि उदयपुरमें 31.3 और 21.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। जैसलमेर में अधिकतम 33.7 और न्यूनतम 24.2 डिग्री, जोधपुर में 32.1 और 23.4 डिग्री, नागौर में 32 और 23 डिग्री, जालोर में 31.4 और 22.8 डिग्री, करौली में 33.3 और 24.8 डिग्री तथा सीकर में 31.5 और 22.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। प्रतापगढ़ और पाली सबसे ठंडे जिले रहे, जहाँ अधिकतम तापमान क्रमशः 30 और 30.4 डिग्री तथा न्यूनतम 21.1 और 21.9 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं, हालांकि फिलहाल बारिश की संभावना कम है।
You may also like
Video: थप्पड़ के जवाब में लड़की ने कर दी चप्पलों की बौछार, बाइक लेकर भागने पर मजबूर हुआ लड़का, वीडियो वायरल
भारत-कतर के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2030 तक 28 अरब डॉलर के आंकड़े को कर सकता है पार : पीयूष गोयल
Jio के धमाकेदार सालाना प्लान्स: 365 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड 5G डेटा और ढेर सारी सुविधाएं!
पेशाब करते वक्त जलन से हो रहे` हैं परेशान? जानिए असरदार उपाय जो तुरंत देंगे आराम
दिल्ली हाईकोर्ट ने पाकिस्तानी महिला के लॉन्ग टर्म वीजा आवेदन पर नोटिस जारी किया