
राजगढ़। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के संकटमोचन मोहल्ले में रहने वाले 28 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते कमरे में पंखे के कुंदे से साड़ी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार बीती रात संकटमोचन निवासी 28 वर्षीय महेश पुत्र गंगाराम मेवाड़े ने कमरे में पंखे के कुंदे से साड़ी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक शराब पीने का आदी था और देर रात उसने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
You may also like
सिंदूर लगाने जा रहे दूल्हे के मोबाइल पर अचानक आया ऐसा मैसेजˈ देखते ही मंडप छोड़कर भाग निकला
निलंबित प्रधान लिपिक के पक्ष में उतरे स्कूल प्रशासन,छेड़छाड़ के आरोप की उच्च स्तरीय जांच की मांग
मंजूषा पेंटिंग से सजी दीवारें, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
झारखंड विधानसभा से 4296 करोड़ 62 लाख रुपए का प्रथम अनुपूरक बजट पारित
अनूपपुर: 06 किलो अवैध गांजे के साथ शहडाेल का युवक गिरफ्तार