अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा पुलिस ने कालरी वर्कशॉप में चोरी के प्रयास के आरोप में पांच लोगों को सोमवार की शाम गिरफ्तार कर लिया है। सभी को आज मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तु्त किया जायेगा। इसमें पांच अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। कोतमा कालरी के सुरक्षा प्रहरी अवधेश कुमार यादव ने 2 अक्टूबर को भालूमाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 30-31 अक्टूबर की रात करीब 3 बजे 10 चोर बाउंड्री फांदकर वर्कशॉप में घुस गए और वहां रखा लोहा चुराने का प्रयास किया। अवधेश कुमार यादव ने अपने साथी मानसाय और देवेंद्र यादव के साथ मिलकर चोरों को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान चोर भागने लगे, लेकिन अवधेश ने रोशनी में कुछ चोरों की पहचान कर ली। इनमें भालूमाड़ा निवासी भूपेन्द्र पटेल, गोलू पटेल, शंकर सरदार, सूरज पटेल और लहसुई कोतमा निवासी मंजा शामिल थे। पांच अन्य चोरों ने अपना चेहरा कपड़े से ढका हुआ था। सभी चोर बाउंड्री फांदकर फरार हो गए। सुरक्षा प्रहरी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा 331(4), 112, 62 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। भालूमाड़ा पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दबिश दी और पांच आरोपियों को दबोच लिया।
यह हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में 32 वर्षीय शंकर सिंह उर्फ जागीर सिंह, 42 वर्षीय निवासी नमो नारायण सिंह,32 वर्षीय घनश्याम पटेल 26 वर्षीय अविनाश उर्फ सूरज पटेल तथा लहसुई कैम्प कोतमा निवासी 28 वर्षीय मो. समसुद्दीन उर्फ मंजा शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि फरार हुए अन्य पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई है।
You may also like

बिहार चुनाव: डीजीपी ने वोटरों से निडरता से हथियार की तरह मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की

आईएसआई ने क्यों करवाया मुंबई हमला? पाकिस्तानी राष्ट्रपति जरदारी के प्रवक्ता का बहुत बड़ा दावा

राहुल गांधी के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का जवाब- हर बार झूठ का बम फुस्स हो जाता है

Kerala: कलयुगी मां, बॉयफ्रेंड से करवाया बेटी का बार बार रेप, शराब पीने को किया मजबूर, अब हुआ ऐसा की...

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी बांह पर बनवाई विश्व कप ट्रॉफी की 'टैटू'




