दमोह । मध्य प्रदेश के दमोह को हेली सेवा की सौगात मिलने जा रही है। दमोह से अब हवाई यात्रा के माध्यम से जिले वासियों के लिए अन्य महानगरों तक जाने के लिए एक विशेष सुविधा मिलना प्रारंभ हो जाएगी। मध्य प्रदेश सरकार के पर्यटन संस्कृति एवं धर्मस्य राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया यह सुविधा उन जिलों के लिए प्रदान की गई है, जहां हवाई सुविधा नहीं है। उन्होंने बताया कि दमोह को भी इसमें जोड़ा गया है। फिलहाल में होमगार्ड ग्राउंड में बने हेलीपैड का उपयोग किया जाएगा और आवश्यकता पड़ी तो एक नया हेलीपैड तैयार किया जाएगा। एक प्रश्न के उत्तर में मंत्री लोधी ने बताया यह सेवा 365 दिन जारी रहेगी। आने वाली समय में इसमें कुछ और विस्तार समय और मांग के अनुसार किया जाएगा।
उन्होंने बताया मध्य प्रदेश सरकार की यह विशेष सौगात दमोह जिले वासियों को मिलने जा रही है। शीघ्र ही दमोह से हेली सेवा का शुभारंभ होने की तिथि घोषित कर दी जाएगी। उसकी समय सारणी और किन-किन नगरों को यह हेली सेवा जोड़ेगी क्या किराया होगा इसकी जानकारी भी जल्द जनमानस के सामने होगी।
You may also like

पहला टी20: अजमतुल्लाह उमरजई का गेंद और बल्ले से कमाल, अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 53 रन से हराया

संदिग्ध आतंकवादी के घर से मिली बम बनाने की जानकारी वाली किताब

चाईबासा: थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाने की जिम्मेदारी लें झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री: वृंदा करात

बड़ीˈ दुर्घटना: कॉकरोच मारने की कोशिश में महिला से हुआ ब्लंडर, फ्लेमथ्रोअर से ले ली पड़ोसी की जान﹒

जयशंकर ने यूरोपीय प्रतिनिधिमंडल से एफटीए पर चर्चा की, 2025 अंत तक समझौता लक्ष्य




