Next Story
Newszop

पिछली अक्षय तृतीया से सोने ने निवेशकों को दिया बंपर रिटर्न, छह साल में 3 गुना हुआ

Send Push

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। अक्षय तृतीया का पर्व इस साल 30 अप्रैल को पड़ रहा है। इस दिन सोना खरीदना काफी शुभ होता है और माना जाता है कि इससे घर में समृद्धि बढ़ती है। इस कारण से बड़ी संख्या में लोग निवेश के साथ-साथ उपभोग के लिए सोना खरीदते हैं।

ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा के मुताबिक, 2024 की अक्षय तृतीया से सोने का भाव 30 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ चुका है। बीते वर्ष अक्षय तृतीया पर 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 73,240 रुपये था, जो अब बढ़कर 94,000-95,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

वहीं, बीते छह वर्षों में सोने ने तीन गुना से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 2019 की अक्षय तृतीया को 24 कैरेट के सोने का भाव 31,729 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अस्थिरता के चलते लोग बड़ी संख्या में सोने में निवेश कर रहे हैं, जिसके चलते सोने की कीमतें उच्च स्तर पर बनी हुई हैं। 22 अप्रैल को सोने की कीमत बढ़कर पहली बार 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी।

वेंचुरा के मुताबिक, भौगोलिक दृष्टि से अक्षय तृतीया पर सोने की मांग सबसे अधिक दक्षिण भारत में देखी जाती है और कुल बिक्री में इस क्षेत्र की हिस्सेदारी करीब 40 प्रतिशत होती है। वहीं, पश्चिम 25 प्रतिशत, पूर्व 20 प्रतिशत और उत्तर 10 प्रतिशत का योगदान देते हैं।

उत्तर भारत में उपभोक्ता सोने की खरीदारी के लिए धनतेरस के त्योहार को अधिक महत्व देते हैं।

ब्रोकरेज फर्म ने आगे कहा कि सोने की कीमतें उच्च स्तर पर होने के कारण बिक्री की मात्रा में कमी देखने को मिल सकती है। हालांकि, इंडस्ट्री की कुल आय पिछले साल के बराबर ही रहेगी।

2025 में अक्षय तृतीया तिथि 29 अप्रैल को शाम 5:31 बजे से शुरू होकर 30 अप्रैल को दोपहर 2:12 बजे तक रहेगी। पूजा का मुहूर्त 30 अप्रैल को सुबह 5:40 बजे से दोपहर 12:18 बजे तक है।

--आईएएनएस

एबीएस/

Loving Newspoint? Download the app now