Next Story
Newszop

टोंक में खड़े-खड़े अचानक आग का गोला बना ट्रक! भीषण आग में झुलसा मिस्त्री, दुकानदार ने बयाँ किया आँखों देखा मंजर

Send Push

टोंक में सोमवार दोपहर कामधेनु सर्किल से जयपुर रोड पर एक मैकेनिक की दुकान के सामने खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। ट्रक के पास खड़ा मैकेनिक भी झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, इस आग से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने के बाद 2 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे में आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक का अधिकांश हिस्सा जल चुका था। इससे ट्रक मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हो गया। आग में झुलसे आरिफ के बड़े भाई व पड़ोसी दुकानदार असद ने बताया कि इस ट्रक में कुछ वायरिंग का काम होना था। छोटे भाई ने वायरिंग कर दी थी। ट्रक में ड्राइवर नहीं था। वह पास में ही था। वह ट्रक लेकर जाने वाला ही था कि तेज धूप में खड़े ट्रक का डीजल टैंक फट गया और ट्रक में आग लग गई।

मैकेनिक की दुकान पर खड़ा था ट्रक

लोगों ने बताया कि सोमवार दोपहर को मैकेनिक की दुकान पर वायरिंग सेट करने के लिए ट्रक खड़ा था। मैकेनिक वायरिंग सेट कर चुका था। तभी ट्रक में धमाके जैसी आवाज के साथ आग लग गई। इससे पहले कि लोग इस आग को बुझाने का प्रयास कर पाते, आग ने चंद मिनटों में ही विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान बाहर खड़ा मैकेनिक आरिफ भी आग की चपेट में आ गया। लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आसपास के लोग भाग खड़े हुए।

15 मिनट में पहुंची दमकल

करीब 15 मिनट बाद नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। यातायात पुलिस प्रभारी भैरूलाल भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी टीम के साथ आग बुझाने में जुट गए। दूसरी दमकल आने पर आग पर काबू पाया जा सका। इससे पहले ट्रक के टायर फटने से कैप्टन कॉलोनी, कामधेनु सर्किल समेत आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई।

Loving Newspoint? Download the app now