टोंक में सोमवार दोपहर कामधेनु सर्किल से जयपुर रोड पर एक मैकेनिक की दुकान के सामने खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। ट्रक के पास खड़ा मैकेनिक भी झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, इस आग से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने के बाद 2 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे में आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक का अधिकांश हिस्सा जल चुका था। इससे ट्रक मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हो गया। आग में झुलसे आरिफ के बड़े भाई व पड़ोसी दुकानदार असद ने बताया कि इस ट्रक में कुछ वायरिंग का काम होना था। छोटे भाई ने वायरिंग कर दी थी। ट्रक में ड्राइवर नहीं था। वह पास में ही था। वह ट्रक लेकर जाने वाला ही था कि तेज धूप में खड़े ट्रक का डीजल टैंक फट गया और ट्रक में आग लग गई।
मैकेनिक की दुकान पर खड़ा था ट्रक
लोगों ने बताया कि सोमवार दोपहर को मैकेनिक की दुकान पर वायरिंग सेट करने के लिए ट्रक खड़ा था। मैकेनिक वायरिंग सेट कर चुका था। तभी ट्रक में धमाके जैसी आवाज के साथ आग लग गई। इससे पहले कि लोग इस आग को बुझाने का प्रयास कर पाते, आग ने चंद मिनटों में ही विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान बाहर खड़ा मैकेनिक आरिफ भी आग की चपेट में आ गया। लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आसपास के लोग भाग खड़े हुए।
15 मिनट में पहुंची दमकल
करीब 15 मिनट बाद नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। यातायात पुलिस प्रभारी भैरूलाल भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी टीम के साथ आग बुझाने में जुट गए। दूसरी दमकल आने पर आग पर काबू पाया जा सका। इससे पहले ट्रक के टायर फटने से कैप्टन कॉलोनी, कामधेनु सर्किल समेत आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई।
You may also like
कृषि समागम का उद्देश्य किसानों को खेती की नई तकनीक की जानकारी देना: मंत्री पटेल
मंत्री काश्यप बने मप्र बास्केटबॉल एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक
मध्य प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिये प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
देवासः मुख्यमंत्री डॉ. यादव हाटपिपल्या में भव्य तिरंगा यात्रा में हुए शामिल
मप्रः मुख्यमंत्री शुक्रवार को प्रदेशव्यापी महिला बाइक रैली 'अहिल्या वाहिनी' में होंगे शामिल