भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच संघर्ष विराम के बाद रविवार को हालात सामान्य रहे। रात को बीकानेर के बज्जू और बाड़मेर के चोहटन, धोरीमन्ना के आसमान में ड्रोन की हलचल देखी गई। जिसके बाद सोशल मीडिया पर हमले की भ्रामक खबर वायरल हुई। जिसका देर रात प्रशासन की ओर से खंडन किया गया। वहीं, फलौदी में रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक स्वेच्छा से लाइट बंद रखने की अपील की गई। उधर, श्रीगंगानगर, श्रीकरणपुर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़ और घड़साना से लगती भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से तीन किलोमीटर के दायरे में रात्रिकालीन कर्फ्यू के आदेश जारी किए गए हैं। ये आदेश आगामी दो माह तक प्रभावी रहेंगे।
इससे पहले रविवार सुबह बाड़मेर के भूरटिया गांव के पास ड्रोन मंडराता रहा। वहीं, जैसलमेर के पोहरा गांव में ग्रेनेड मिला। दोपहर बाद सीमावर्ती इलाकों में किसी तरह की कोई हलचल नहीं हुई। इधर, रविवार को सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में जनजीवन सामान्य रहा, लेकिन प्रशासन ने नागरिकों को सतर्क रहने और जारी दिशा-निर्देशों की पालना करने के आदेश दिए हैं।
बीकानेर में कस्बों और शहरों के बाजार आम दिनों की तरह खुले। गांवों में भी किसान अपने काम में जुटे हैं। रोजाना कमाकर घर चलाने वाले स्ट्रीट वेंडर भी अपने ठिकानों पर खड़े नजर आए। जिला प्रशासन की ओर से अभी गाइडलाइन से संबंधित दिशा-निर्देश वापस नहीं लिए गए हैं। ऐसे में संभाग मुख्यालय से लेकर उपखंड मुख्यालयों तक कंट्रोल रूम सक्रिय रहे। चिकित्सक और कर्मचारी भी तैनात रहे। रविवार को अवकाश होने के बावजूद अस्पतालों में दिनभर चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ ड्यूटी पर तैनात रहे।
जैसलमेर में मिसाइल नष्ट
जैसलमेर में भी रविवार सुबह से जनजीवन सामान्य हो गया। रोजाना की तरह बाजार खुले और दिनभर चहल-पहल रही। लेकिन एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने रविवार शाम 7.30 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट घोषित कर दिया। वहीं, जैसलमेर की एक ढाणी में मिली मिसाइल को रविवार को सेना के जवानों ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और तार लगाकर रिमोट के जरिए नष्ट कर दिया।
श्रीगंगानगर: बस और ट्रेन सेवाएं बहाल
श्रीगंगानगर में अवकाश के बावजूद जिला मुख्यालय और कस्बों में बाजार खुले, जिससे काफी चहल-पहल रही। बस और ट्रेन सेवाएं चालू रहीं। जिला कलेक्टर डॉ. मंजू ने बताया कि स्थिति सामान्य है। आमजन को रेड अलर्ट और ब्लैकआउट के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
स्कूल-कॉलेजों में रहेगी छुट्टी
जोधपुर शहर में रविवार को स्थिति सामान्य रही। साथ ही रोजाना रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक होने वाला ब्लैकआउट भी खत्म कर दिया गया। कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि सीजफायर की स्थिति को देखते हुए ब्लैकआउट नहीं किया गया है, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण हुई तो दोबारा ब्लैकआउट हो सकता है। इधर, सोमवार को भी सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा, परीक्षाएं भी स्थगित रहेंगी।
You may also like
ऑपरेशन सिंदूर पर BJP की तिरंगा यात्रा से भड़की उद्धव ठाकरे की शिवसेना, कहा- पहलगाम टेरर अटैक का बदला नहीं हुआ पूरा
US स्टूडेंट वीजा के लिए मारामारी! नहीं मिल रहा अप्वाइंटमेंट, छात्र ने कहा- 'समझ नहीं आ रहा क्या करूं'
विघ्नहर्ता गणेश करेंगे हर इच्छा को पूर्ण,अगर बुधवार की शाम करें ये उपाय
1 जून 2025 से क्रेडिट कार्ड के नियमों में 5 बड़े बदलाव करने जा रहा ये बैंक, अभी जानें डिटेल्स
17 वर्षीय लड़की की ऑनर किलिंग: भाई ने प्रेम प्रसंग के चलते 200 फीट गहरी खाई में फेंककर की हत्या, ड्रोन कैमरे में कैद हुई वारदात