गली से गुजर रहे एक ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। भालू ने युवक के सिर, चेहरे व हाथ को नोच डाला। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और शोर मचाकर भालू को भगाया। युवक के सिर पर 50 टांके आए हैं। उसका जोधपुर में इलाज चल रहा है। इससे पहले खेत में काम कर रहे एक युवक पर भालू ने हमला कर दिया था। उसके पैरों पर 18 टांके आए हैं। इसके बाद लाठियां लेकर निकले ग्रामीणों ने भालू को ढूंढने का प्रयास किया। अचानक झाड़ियों से भालू निकल आया और लोगों को जान बचाकर भागना पड़ा। घटना पाली के सोजत रोड क्षेत्र के पाचुंडा कलां गांव की है। वन विभाग पिछले 24 घंटे से भालू की तलाश कर रहा है। भालू ने कुल 3 लोगों पर हमला किया है।
जोधपुर रेफर, सिर पर 50 टांके आए
पाचुंडा कलां गांव के भंवरलाल सैनी ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 6:45 बजे भालू गांव में देखा गया। इसके बाद घर से सामान लेने निकले दूधराम पर भालू ने हमला कर उसे घायल कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बगड़ी नगर अस्पताल से जोधपुर रेफर कर दिया गया। भालू ने उसके सिर पर हमला कर दिया। इससे दूधराम के सिर पर 50 टांके आए हैं। इसके बाद सूचना पर वन विभाग सोजत व सोजत रोड थाना पुलिस की टीम आई, लेकिन काफी तलाश के बाद भी भालू नहीं मिला।
पैर पर काटा, 18 टांके आए; गुस्साए भालू ने ग्रामीणों को खदेड़ा
सैनी ने बताया कि इस दौरान खेत में काम कर रहे गोविंद पर हमला कर दिया, जिससे उसके पैर में चोट आ गई। उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसे 18 टांके आए। इसके बाद उसे तलाशने निकले लोगों से भालू भिड़ गया। लोगों ने शोर मचाकर भालू को भगाने का प्रयास किया। लेकिन, भालू उनकी ओर झपटा। ग्रामीणों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। भालू ने बेरा मिठानिया में गोविंद चौकीदार पर भी हमला किया। उसे बगड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वन विभाग की टीमें 24 घंटे से तलाश कर रही हैं
बता दें कि सूचना मिलते ही सोजत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सोमवार रात 11 बजे तक भालू की तलाश करती रही। इस दौरान सोजत रोड थाना पुलिस और ग्रामीण भी मौजूद रहे, लेकिन भालू का कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह सोजत वन विभाग के वनरक्षक ओमप्रकाश प्रजापत, वनरक्षक पुष्पेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, रघुवीर, पदमा देवी पाचुंडा कलां गांव पहुंचे। उन्होंने भालू की तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल है।
You may also like
मध्य प्रदेश लीग 2025: अदाणी ग्रुप बना टाइटल स्पॉन्सर
उत्तर प्रदेश रेरा ने घर खरीदारों को किया सतर्क, रजिस्टर्ड प्रोजेक्ट्स में ही करें निवेश
पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी की हुंकार, बोले- 'प्रदेश में मची है चीख पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार'
Travel Tips: जाना चाहते हैं घूमने तो फिर मानसून के मौसम में पहुंच जाएं आप भी यहां पर
No need to color your hair : सफेद बालों को नेचुरली काला करने के लिए अपनाएं यह आयुर्वेदिक जड़ी बूटी