कृषि पर निर्भर किसानों के लिए केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जिले के लघु एवं सीमांत किसानों के लिए बड़ी राहत बनकर आई है। सरकार किसानों को सम्मान देने के लिए इसी सप्ताह 20वीं किस्त जारी करने की तैयारी कर रही है। योजना में ई-केवाईसी और भूमि अधिकार सत्यापन किया जा रहा है। अच्छी बात यह है कि योजना के तहत सीकर जिले के करीब 2.75 लाख किसानों के खातों में यह राशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी। सीकर जिले के दांता रामगढ़ क्षेत्र के 57 हजार से अधिक किसानों को इस राहत का सीधा लाभ मिलेगा।
गौरतलब है कि पीएम किसान योजना 2019 में इसलिए शुरू की गई थी ताकि छोटे किसान बीज, खाद, कीटनाशक और अन्य जरूरी कृषि जरूरतों के लिए साहूकारों के चंगुल में न फंसें। योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल तीन किस्तों में 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। योजना के तहत राज्य के करीब 82 लाख किसानों के खातों में 16,400 करोड़ रुपए से अधिक की राशि भेजी जा चुकी है। कृषि प्रधान जिले में पीएम-किसान योजना के तहत अब तक 500 करोड़ रुपए से अधिक की राशि किसानों के खातों में पहुंचाई जा चुकी है। आंकड़ों के अनुसार, अब तक जयपुर जिले में 4.6 लाख, सीकर जिले में 2.75 लाख, झुंझुनू में 2.2 लाख, नागौर जिले में 5.1 लाख और भरतपुर में 3.8 लाख से अधिक किसानों को किश्तों के रूप में लाभान्वित किया जा चुका है।
फैक्ट फाइल
तहसील———-किसानों की संख्या
दांता रामगढ़——-58012
धोद————35655
फतेहपुर———12463
खंडेला———-28352
लक्ष्मणगढ़——–33743
नेछवा———–3930
नीमकाथाना——-27083
पाटन———–14358
रामगढ़ शेखावाटी–14028
रींगस———–2127
श्रीमाधोपुर——–50275
सीकर———–17671
सीकर ग्रामीण—–8206
इनका कहना है
जिले में करीब दो लाख 85 हजार किसानों ने ईकेवाईसी करवा ली है। सम्मान निधि की किस्त जारी होते ही खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
You may also like
Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा ने अब आमजन के हित में कर दी है ये बड़ी घोषणा
स्टॉक मार्केट में नीतू योशी की धांसू एंट्री, प्रीमियम लिस्टिंग के बाद लगा अपर सर्किट
मंत्री इरफान अंसारी को मिली जान से मारने की धमकी
दुखों का होने वाला है अंत आज रात के बाद ये 3 राशि वाले कभी भी बन सकते है करोड़पति…
Ration Card: राशन कार्ड में आपको भी करनी हैं कुछ चीजे अपडेट तो घर बैठें कर ले ये काम