चिंग सिटी कोटा के खिलाड़ी खेलों में भी देश का नाम रोशन कर रहे हैं। बूंदी जिले के छोटे से गांव सिंटा से निकलकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोटा का नाम रोशन करने वाली कोटा महाबली स्पोर्ट्स अकादमी की खिलाड़ी महक शर्मा अब 2 जुलाई से 7 जुलाई के बीच चीन में होने वाले एशिया कप की वुशु स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। किसान अशोक शर्मा और सरिता शर्मा की बेटी महक शर्मा ने पिछले साल आयोजित चार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीते हैं।
वह विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुकी हैं
इनमें खेलो इंडिया महिला लीग, नेशनल गेम्स उत्तराखंड, सीनियर नेशनल चैंपियनशिप देहरादून उत्तराखंड, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी शामिल हैं। भारतीय टीम के चयन ट्रायल में अच्छा प्रदर्शन कर उनका चयन इंडिया कैंप और इंटरनेशनल कैंप चीन के लिए हुआ। इतना ही नहीं महक विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। राजस्थान से 3 खिलाड़ियों का चयन हुआ, जिनमें जयपुर से जानवी मेहरा, गंगानगर से निकिता बंसल और कोटा से महक शर्मा शामिल हैं।
5 किलोग्राम भार वर्ग में महक शर्मा देश का प्रतिनिधित्व करेंगी
कैंप खत्म होने के बाद 2 से 7 जुलाई तक चीन में एशिया कप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें महक शर्मा 75 किलोग्राम भार वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। कोटा महाबली स्पोर्ट्स अकादमी से अब तक 6 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं। इनमें दो लड़के और चार लड़कियां शामिल हैं। लड़कियों के वर्ग में यशिता कुमावत, दिव्यांशी और अब महक शर्मा, जबकि लड़कों के वर्ग में महिपाल सिंह गुर्जर और तोसिफ हसन शामिल हैं। राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पहला पदक 2013 में फिलीपींस के मनीला में 7वीं जूनियर एशियन चैंपियनशिप में महिपाल सिंह के रूप में मिला था।
You may also like
'इंडी' गठबंधन तुष्टिकरण की राजनीति करती है : गौरव वल्लभ
बिहार में 'काम की राजनीति' को बढ़ावा देना चाहती है 'आप' : अनुराग ढांडा
ENG vs IND 2nd Test: भारत ने बनाया पहाड़ जैसा स्कोर, तो दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड 510 रनों से पीछे
पिंडावड़ा से कंडे निकाल रही नाबालिग को जहरीले गोयरा ने काटा, मौत
देश का मुकुट मणि है कश्मीर : शिवराज सिंह चौहान