शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को झालरापाटन पंचायत समिति की दुर्गापुरा ग्राम पंचायत का अचानक निरीक्षण किया। यहां भारी अनियमितताएं मिलने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी महफूज खान व स्वच्छता प्रभारी चंद्रवीर को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने व्यवस्थापक लीलाबाई के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। दिलावर ने ब्लॉक विकास अधिकारी महेश कुमार को 16 सीसी के तहत नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। दिलावर वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यनारायण गुप्ता की दिवंगत पुत्री को श्रद्धांजलि देने झालावाड़ पहुंचे थे।
यहां से लौटते समय वे अचानक दुर्गापुरा ग्राम पंचायत पहुंच गए। मंत्री को गांव की सड़कों पर गंदगी के बीच घूमते देख ग्रामीण एकत्रित हो गए और पंचायत की लापरवाही को लेकर कई शिकायतें दर्ज कराई। ग्राम विकास अधिकारी महफूज खान ने सफाई कार्य नियमित होने का दावा किया तो मंत्री ने मौके पर ही स्थिति दिखाई और झूठ बोलने पर फटकार लगाई। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत से कभी कोई सफाई कर्मचारी नहीं आता। मंत्री ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शंभूदयाल मीना को दोनों कर्मचारियों को निलंबित करने व बीडीओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
सलोटिया का भी निरीक्षण-
इसके बाद मंत्री का काफिला सलोटिया ग्राम पंचायत पहुंचा, जहां झरनिया गांव का निरीक्षण किया। जाम पड़ी नालियों और सड़कों पर फैले कचरे को देखकर मंत्री काफी नाराज हुए। उन्होंने सरपंच ओंकारलाल बंजारा को तीन दिन में पंचायत की पूरी तरह सफाई करवाने की चेतावनी दी।
दुकानों का अवैध संचालन-
गांव की महिलाओं ने दिलावर को बताया कि क्षेत्र में 15 से अधिक अवैध शराब की दुकानें संचालित हो रही हैं। इस पर मंत्री ने मौके पर मौजूद पुलिस उपाधीक्षक हर्षराज खरेड़ा को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गांव में पानी की समस्या पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता से बात कर गांव में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों की नरेगा कार्य शुरू करने की मांग पर मंत्री ने 10 दिन में कार्य शुरू करवाने को कहा।
परतें खुलीं तो डोटासरा भी नहीं बख्शे जाएंगे
झालावाड़. शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को झालावाड़ में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। वे यहां वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यनारायण गुप्ता के यहां उनकी पुत्री के निधन पर संवेदना व्यक्त करने आए थे। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर उन्होंने कहा कि दोषियों को जिंदा नहीं छोड़ा जाएगा, चाहे वे कहीं भी छिपे हों। प्रधानमंत्री मोदी का चरित्र देश जानता है। मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार को 'अली बाबा, चालीस चोर' बताया। दिलावर ने कहा कि पिछली सरकार के कई मंत्री घोटालों में जेल जा रहे हैं।
जब 1700 करोड़ के घोटाले की परतें खुलेंगी तो कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कैसे बचेंगे। भाजपा सस्ती राजनीति नहीं करती। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाजपा सरकार पर अपनी मनमानी करने के आरोपों पर पलटवार करते हुए दिलावर ने कहा, भाजपा कांग्रेस की तरह सस्ती हरकतें नहीं करती। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा पारदर्शिता और कानून व्यवस्था में विश्वास रखती है, बंद कमरों में सौदेबाजी में नहीं। मंत्री ने कहा कि पंचायती राज पुनर्गठन के लिए जो नियम बनाए गए हैं, उसके अनुसार ही काम होगा।
You may also like
मुस्लिम समाज ने भाेपाल में पाकिस्तान का झंडा फाड़कर पैरों से रौंदा
India in action mode after Pahalgam terror attack: अरब सागर में नौसेना ने बढ़ाई चौकसी
IPL 2025, GT vs SRH: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर
भारत में डेंगू वैक्सीन का परीक्षण अंतिम चरण में!एम्स जोधपुर में डेंगीऑल की सिंगल डोज लगाई जा रही, देशभर में 19 केंद्रों पर परीक्षण
एनडीए की लिखित परीक्षा में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के 19 कैडेट्स उत्तीर्ण