भरतपुर जिला पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान चलाकर 2 दिन में 129 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 73 पुलिस टीमों ने 310 स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान पूरे जिले के अपराधियों में हड़कंप मच गया। इस अभियान में करीब 262 पुलिसकर्मी शामिल रहे।
73 पुलिस टीमें गठित
एसपी मृदुल कच्छवा ने बताया कि अभियान के लिए 73 पुलिस टीमें गठित की गई। टीमों ने 310 स्थानों पर दबिश दी। 73 पुलिस टीमों में 262 पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी शामिल रहे। इस दो दिवसीय अभियान के दौरान 129 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
51 बदमाश गिरफ्तार
कार्रवाई के दौरान हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर, आदतन अपराधी, इनामी, वारंटी, स्थाई वारंटी, महिला अत्याचार व अन्य मामलों में वांछित 51 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। अवैध शराब के खिलाफ 15 मामले दर्ज किए गए हैं। आरोपियों से 728 बोतल देशी शराब, 36 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की गई है। अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ 2 मामले दर्ज किए गए हैं। 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 टोपीदार बंदूकें जब्त की गई हैं। 1 आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 3 किलो 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया है। अलग-अलग एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 13 एफआईआर दर्ज की गई हैं। साथ ही 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शांति भंग करने के आरोप में 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
You may also like
कृषि समागम का उद्देश्य किसानों को खेती की नई तकनीक की जानकारी देना: मंत्री पटेल
मंत्री काश्यप बने मप्र बास्केटबॉल एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक
मध्य प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिये प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
देवासः मुख्यमंत्री डॉ. यादव हाटपिपल्या में भव्य तिरंगा यात्रा में हुए शामिल
मप्रः मुख्यमंत्री शुक्रवार को प्रदेशव्यापी महिला बाइक रैली 'अहिल्या वाहिनी' में होंगे शामिल