सदर थाना पुलिस ने गुरुवार रात सुवाणा के पास एक फार्म हाउस पर छापा मारकर रेव पार्टी पकड़ी। यहां दिल्ली की दो युवतियों समेत 14 लोग पकड़े गए। इनमें पांच वयस्क, सात नाबालिग और दो युवतियां शामिल हैं। पुलिस ने फार्म हाउस से शराब और बीयर की बोतलों के साथ ही ई-सिगरेट, हुक्का, तंबाकू, चिलम सामग्री जब्त की।
सदर थाना प्रभारी कैलाश चंद्र विश्नोई ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सेठी फार्म हाउस पर जन्मदिन के बहाने रेव पार्टी चल रही है। पुलिस ने फार्म हाउस को घेरकर दबिश दी। पुलिस को देखकर मौजूद लोग दंग रह गए। यहां दिल्ली की दो युवतियां भी मिलीं।
पुलिस ने मौके से गौरव जेठानी, विश्वास कृपलानी, आशीष कृपलानी, सिंधुनगर निवासी दक्ष कलवानी और निखिल सिंधी को गिरफ्तार कर लिया। यहां से शराब की बोतलें, ई-सिगरेट, हुक्का, चिलम बरामद किया गया। तीन कारें भी जब्त की गईं।
You may also like
महिला की हत्या करने वाले अभियुक्त युवक को उम्रकैद
एक ही मुद्दे पर पुनः याचिका दायर करने पर कार्रवाई के आदेश
IPL 2025: एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB ने लगाई CSK के गेंदबाजों की जमकर क्लास, तीन बल्लेबाजों ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
मेरठ में ध्वस्त होगा शास्त्रीनगर का सेंट्रल मार्केट, सुप्रीम कोर्ट ने रिव्यू याचिका की खारिज
फिर मचेगी तबाही: इस बार चमगादड़ वाला कोरोना.. चीन में नए वायरस से मचा हड़कंप 〥