Next Story
Newszop

बहरोड़ में भ्रष्टाचार पर एसीबी का प्रहार! SDM ऑफिस का रीडर 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया रंगे हाथ

Send Push

जयपुर मुख्यालय की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गुरुवार को कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बहरोड़ कस्बे में बड़ी कार्रवाई की। यहां टीम ने एसडीएम कार्यालय के रीडर को 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने यह रकम जमीन रूपान्तरण के नाम पर ली थी। 

एसीबी के एडिशनल एसपी महावीर शर्मा ने बताया-टीम को पहले से इनपुट मिले थे। गुरुवार सुबह एसीबी की टीम बहरोड़ पहुंची। इसके बाद निगरानी शुरू की। आरोपी रीडर ललित यादव ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपनी हाजिरी लगाई और फिर बहरोड़ में कुंड रोड की तरफ निकल गया। वहां पहुंचकर उसने परिवादी से रिश्वत के तौर पर 70 हजार रुपए नकद लिए। इस दौरान वहां मौजूद एसीबी की टीम ने ललित यादव को पकड़ लिया।

पीडब्ल्यूडी कार्यालय और अस्पताल में कार्रवाई, मेडिकल जांच कराई
एसडीएम कार्यालय के रीडर ललित यादव को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम दोपहर में पीडब्ल्यूडी एक्सईएन कार्यालय पहुंची। जहां दस्तावेज संबंधी कार्रवाई की। आरोपी को मेडिकल जांच के लिए बहरोड़ जिला अस्पताल भी ले जाया गया। शाम करीब पांच बजे उसका मेडिकल चेकअप कराया गया।आरोपी ललित यादव बहरोड़ के गादोज (खारिया की ढाणी) गांव का रहने वाला है। एसीबी की दूसरी टीम भी गादोज के लिए रवाना हो गई। वहां आरोपी के घर पर भी जांच की जा रही है। एसीबी अधिकारियों ने बताया कि जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद मामले का विस्तार से खुलासा किया जाएगा।

Loving Newspoint? Download the app now