उदयपुर के झाड़ोल उपकारागार को अब डिटेंशन सेंटर बना दिया गया है। यहां अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों को अस्थाई तौर पर रखा जाएगा। उदयपुर संभाग के जिलों में पकड़े गए प्रवासियों को इस सेंटर में रखा जाएगा।उदयपुर आईजी राजेश मीना ने बताया कि सलूंबर उपकारागार में 47 बंदी थे, जिन्हें जेल विभाग ने दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है। अब उस परिसर को डिटेंशन सेंटर बना दिया गया है। उदयपुर संभाग के जिलों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में पकड़े गए अवैध प्रवासी या विदेशी नागरिक, जो देश में अवैध रूप से रह रहे हैं, उन्हें अस्थाई तौर पर इस सेंटर में रखा जा सकेगा।
सलूंबर में पकड़े गए बांग्लादेशियों को भी शिफ्ट किया जाएगा
आईजी राजेश मीना ने बताया कि हाल ही में सलूंबर जिले में पुलिस द्वारा पकड़े गए 27 बांग्लादेशियों को भी इस सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन्हें यहां रखने के बाद जैसे ही गृह मंत्रालय से प्रक्रिया पूरी होगी और इन्हें बांग्लादेश भेजने का शेड्यूल आएगा, हमारी टीम तय गाइडलाइन के अनुसार इन्हें पश्चिम बंगाल ले जाएगी और बीएसएफ को सौंप देगी और वहां से इन्हें बांग्लादेश भेज दिया जाएगा।
गौरतलब है कि हाल ही में सलूंबर पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी रोहिंग्या नागरिकों की पहचान कर 27 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया था। ये लोग खदानों, कारखानों, दुकानों और घरों में काम कर रहे थे। जब पहचान के लिए उनके दस्तावेजों की जांच की गई तो सभी बांग्लादेशी निकले।
You may also like
पाकिस्तान की संसद में उठा सिंधु जल संधि निलंबन मुद्दा, बिलावल भुट्टो क्या बोले
50 वर्षों से कोई बीमारी नहीं, बाल अब भी काले, बाबा रामदेव खाते हैं 3 सब्जियां, सैकड़ों बीमारियों का जड़ से करेंगे सफाया 〥
MET Gala 2025: शाहरुख़, कियारा और प्रियंका के यादगार पल
लड़कियों के घुटनों और पैरों के अंतर को देख पता करें कैसा होगा उनका स्वभाव, कितनी है धनवान 〥
जानिये अंगूर खाने के फायदे के बारे में, आप अभी