हनुमानगढ़ जिले के संगरिया तहसील के अंतर्गत रतनपुरा चौराहा गांव में शुक्रवार सुबह एक निजी बस में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि बस चंद मिनटों में ही पूरी तरह जलकर राख हो गई। हालांकि स्थानीय दुकानदारों, ग्रामीणों और पावर प्लांट से आए दमकलकर्मियों की तत्परता से करीब बीस मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार यह बस पिंकी ट्रैवल्स जोधपुर की थी, जो संगरिया के उधम सिंह चौक से रोजाना जोधपुर आती-जाती है। स्थानीय निवासी रूपिंद्र मान ने बताया कि बस चालक रोजाना इस बस को रतनपुरा चौराहा की एक गली में खड़ी कर चला जाता था। शुक्रवार सुबह भी बस वहीं खड़ी थी। करीब दस बजे अचानक इसमें आग लग गई। आग लगते ही चौराहे पर हड़कंप मच गया। स्थानीय दुकानदार और आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।
इस बीच पावर प्लांट से भी दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग बुझती, बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। शुरुआती अनुमान है कि बस में आग किसी तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
You may also like
आज का सिंह राशिफल, 17 मई 2025 : व्यापार में धन लाभ होने के योग, जीवनसाथी की सेहत पर दें ध्यान
न जॉब की टेंशन, न सिक्योरिटी की चिंता...2025 में विदेश में पढ़ने के लिए ये हैं 5 सबसे अच्छे देश
17 मई की सुबह इन 6 राशि वालो की अचानक खुलेगी किस्मत, रातो – रात चमक जायेगा भाग्य
टेस्ट में क्रिस गेल पर भारी अपने पुज्जी भाई! चेतेश्वर पुजारा के आंकड़े देखकर होश उड़ जाएंगे
आज का कर्क राशिफल, 17 मई 2025 : दिन खर्चीला रह सकता है, संयम से चलें