Next Story
Newszop

जोधपुर में बरसते अंगारों के बीच पंचधुनी तपस्या में लीन श्री दिगम्बर नागराजपुरी, देखने के लिए श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

Send Push

मारवाड़ में इन दिनों आसमान से अंगारे बरसने लगे हैं। भीषण गर्मी के कारण लोगों का सामान्य जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। इसके चलते प्रशासन ने शहरवासियों से दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। वहीं, इस भीषण गर्मी में जोधपुर के श्री औघड़नाथ आश्रम के श्री दिगंबर नागराज पुरी महाराज इन दिनों हठ योग कर रहे हैं। इसके तहत वे दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक 50 डिग्री से अधिक तापमान में पांच अग्नि कुंडों के बीच हठ योग अग्नि तपस्या कर रहे हैं।

भीषण गर्मी में तप

इस तपस्या का पहला चरण मुलाना से शुरू हुआ है। जो अलग-अलग स्थानों पर पांच चरणों में पूरा होगा। श्री दिगंबर पिछले साल भी इसी तरह की तपस्या कर चुके हैं। भीषण गर्मी में आसन लगाकर तप कर रहे संत को देख आस-पास के गांवों से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है। आस-पास के गांवों से श्रद्धालु सेवाएं दे रहे हैं। केशर सिंह ने बताया कि इसे हठ योग कहते हैं। श्री दिगंबर इससे पहले भी शीत ऋतु में शीतल जलधारा की तपस्या कर चुके हैं। तपस्या को लेकर ग्रामीणों में अपार उत्साह है।

Loving Newspoint? Download the app now