टोंक जिले के राजमहल गांव में दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी है. मृतक के परिजन न्याय की मांग और बजरी माफियाओं के आतंक से मुक्ति के लिए गुहार लगा रहे हैं. बजरी के ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत के बाद लोगों मे आक्रोश है. देवली उपखंड के राजमहल गांव में बुधवार (2 जुलाई) की रात बजरी माफियाओं ने 26 वर्षीय पप्पू गुर्जर को ट्रैक्टर से कुचल दिया गया. पिछले 2 दिन से प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ प्रतिनिधि मंडल की वार्ता हुई. लेकिन मांगों पर सहमति नहीं बन पाने से मौके पर तनाव बना हुआ है. जब पुलिस समझाइश करने पहुंची तो महिलाओं ने दूनी थाना पुलिस के जवानों के साथ मारपीट भी की और उन्हें गांव से भगा दिया. उसके बाद राजमहल गांव के आसपास तनाव देखने को मिल रहा है ।
परिजनों की सरकारी नौकरी-आर्थिक सहायता की मांग
जानकारी के मुताबिक, यह ट्रैक्टर बजरी के धंधे से जुड़े ईश्वर मीणा का है. इसके बाद से ही बजरी माफिया के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. मृतक के परिजनों की मांग है कि परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता दिलाई जाए. मौके पर एसडीओ मनोज कुमार मीणा, देवली पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह, देवली थाना प्रभारी दौलतराम, दूनी थाना प्रभारी समेत आसपास के 4 थानों का जाब्ता भी मौके पर तैनात किया गया और परिजनों व ग्रामीणों को समझाया गया. लेकिन परिजन और ग्रामीण मृतक के परिवार के लोगों को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दिलाने पर अड़े हैं.
विधायक-पुलिस कर रहे हैं समझाइश
स्थानीय विधायक राजेन्द्र गुर्जर भी गुरुवार (3 जुलाई) सुबह मौके पर पहुंचे. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी लोगों से समझाइश कर रहे हैं, ताकि वह पोस्टमार्टम कराएं. साथ ही आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हैं. विधायक राजेंद्र गुर्जर भी समझाइश का प्रयास कर रहे हैं.
You may also like
मराठी बनाम हिंदी विवाद पर प्रताप सरनाईक बोले, हम दोनों भाषा का सम्मान करते हैं
2025 एससीओ गैर-सरकारी संगठनों का मित्रता मंच आयोजित
4, 6, 4, 4, 4... Jamie Smith ने एक ही ओवर में उड़ा दी Prasidh Krishna की लाइन-लेंथ और ठोक दिए 23 रन; VIDEO
उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति हो हमारी प्राथमिकता : आरती
तेरह वर्षों से लटकी है फायर वर्क्स मार्केट की फाइल, पटाखा कारोबार संकट में