सोने की क़ीमतों में ऐसी तेज़ी शायद पहले कभी नहीं थी.
कुछ महीने पहले जिसने गोल्ड ज्वैलरी ख़रीदी या गोल्ड में इन्वेस्ट किया, वो अब अफ़सोस जता रहा है कि काश! कुछ ज़्यादा ख़रीद लिया होता.
जिसने ऐसा नहीं किया वो पूछ रहा है कि क्या ऐसे ही बढ़ते रहेंगे गोल्ड के दाम?
वो ये भी सोच रहे हैं कि अभी ज्वैलरी ख़रीदना या गोल्ड ईटीएफ़ में निवेश कितनी समझदारी है.
सोने की क़ीमतों का जो हाल है, उससे तो लग रहा है कि डिमांड थमने का नाम नहीं ले रही. क्या वाकई फिजिकल गोल्ड की डिमांड बढ़ी है या कुछ और?
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल का लेटेस्ट डेटा कहता है कि दुनियाभर के सेंट्रल बैंक अपना गोल्ड रिज़र्व बढ़ा रहे हैं और गोल्ड ईटीएफ़ यानी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में निवेश पर दुनियाभर में लोगों का रुझान बढ़ा है.
सितंबर महीने में गोल्ड ईटीएफ़ में रिकॉर्ड निवेश हुआ. जुलाई-सितंबर तिमाही की बात करें तो गोल्ड ईटीएफ़ में रिकॉर्ड निवेश हुआ है.
सोने की चमक की कहानी को आगे बढ़ाएँ, इससे पहले ये भी जान लीजिए की गोल्ड ईटीएफ़ होता क्या है?
- सोने को परखने का पैमाना क्या है, खरीदते हुए इन बातों का ध्यान रखें- पैसा वसूल
गोल्ड ईटीएफ़ को आप डिजिटल सोना कह सकते हैं.
यह एक म्यूचुअल फ़ंड की तरह होता है, जो 99.5 फ़ीसदी शुद्ध सोने की क़ीमत को ट्रैक करता है. हर यूनिट की क़ीमत लगभग एक ग्राम सोने के बराबर होती है.
ये फ़ंड शेयर बाज़ार में ख़रीदे-बेचे जा सकते हैं.
गोल्ड ईटीएफ़ में निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट होना ज़रूरी है, क्योंकि ख़रीद-बिक्री स्टॉक मार्केट के ज़रिए होती है.
शेयर बाज़ार के कारोबारी घंटों में कभी भी यूनिट ख़रीद या बेच सकते हैं.
यह निवेश उन लोगों के लिए सही है जो गोल्ड की क़ीमतों को नज़दीकी से ट्रैक करना चाहते हैं और ख़ुद निवेश पर नियंत्रण रखना पसंद करते हैं.
अगर आप डीमैट अकाउंट के बिना और आसान तरीक़े से गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं, तो गोल्ड म्यूचुअल फ़ंड बेहतर विकल्प हो सकता है.
गोल्ड ईटीएफ़ में रिकॉर्ड निवेश
भारत ही नहीं दुनियाभर में आम निवेशक ईटीएफ़ के ज़रिए सोने में निवेश कर रहे हैं.
जुलाई-सितंबर तिमाही की बात करें, तो गोल्ड ईटीएफ़ में तकरीबन 26 अरब डॉलर का निवेश हुआ है.
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार इस तिमाही के दौरान अमेरिका के लोगों ने गोल्ड ईटीएफ़ में लगाए हैं 16 बिलियन डॉलर, यूरोप ने लगाए हैं क़रीब 8 बिलियन डॉलर.
भारत में ही अकेले 902 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 8000 करोड़ रुपए के ईटीएफ़ ख़रीदे गए.
एशिया की बात करें, तो चीन 602 मिलियन डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर और जापान 415 मिलियन डॉलर की ईटीएफ़ ख़रीद के साथ तीसरे नंबर पर रहा.
जिस तरह से लोग गोल्ड ईटीएफ़ में निवेश कर रहे हैं, ज़ाहिर है उनका मानना है कि गोल्ड है तो चमकता रहेगा और उन्हें धोखा नहीं देगा.
कुल मिलाकर दुनियाभर में गोल्ड ईटीएफ़ का कुल साइज़ हो गया है 472 बिलियन डॉलर का और ये पिछली तिमाही के मुक़ाबले 23 फ़ीसदी अधिक है.
कहने की ज़रूरत नहीं कि गोल्ड ईटीएफ़ का ये साइज़ दुनिया के कई देशों के सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी से अधिक है.
- शेयर बाज़ार या सोना किसमें पैसा लगाना है फ़ायदेमंद- पैसा वसूल

एक्सपर्ट का मानना है कि सोने की इस चमक पर दांव लगाने के पीछे कई और वजहें भी हैं, मसलन ट्रंप की टैरिफ़ पॉलिसी से दुनियाभर के निवेशकों का गणित गड़बड़ा गया है, रूस और यूक्रेन में जंग जारी है, मध्य पूर्व में भी टेंशन है ही.
डॉलर कमज़ोर हो रहा है और पिछले दिनों अमेरिका में हुए शटडाउन ने इसकी पोजिशन और ख़राब की है.
अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने इंटरेस्ट रेट 25 बेसिस प्वाइंट घटाए हैं और जानकार उम्मीद कर रहे हैं कि साल के आख़िर तक एक-दो रेट कट और हो सकते हैं.
मतलब शेयर बाज़ारों में उथल-पुथल का दौर बना रह सकता है. ऐसे में लोग गोल्ड को सेफ़ बेट मान रहे हैं और इसकी चमक बढ़ा रहे हैं.
सेंट्रल बैंक बढ़ा रहे हैं भंडारएक और वजह है, दुनियाभर के सेंट्रल बैंक्स की गोल्ड की ख़रीदारी
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट बताती है कि सेंट्रल बैंक्स ने अगस्त महीने में 15 टन सोना ख़रीदा.
हैरानी की बात ये है कि कज़ाख़स्तान , बुल्गारिया, अल सल्वाडोर जैसे देश इस बाइंग लिस्ट में टॉप पर हैं. गोल्ड रिज़र्व में इजाफ़ा करने वाले देशों में भारत, चीन और क़तर भी शामिल हैं.
हालाँकि गोल्ड रिज़र्व की बात करें तो वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के सालाना आँकड़े बताते हैं कि दिसंबर 2024 तक अमेरिका के पास 8133 टन का गोल्ड रिज़र्व था और ये टॉप पर था, जर्मनी 3,351 टन के साथ दूसरे, इटली तीसरे, फ़्रांस चौथे और चीन 2280 टन के साथ पाँचवें स्थान पर था.
भारत 876 टन गोल्ड रिज़र्व के साथ इस लिस्ट में सातवें नंबर पर था.
गोल्ड ने निवेशकों को धोखा भी दिया है?
गोल्ड को लेकर अभी निवेशकों में जो दीवानगी है, उसे देखते हुए ये सवाल पूछना जायज है कि क्या कभी सोने की ख़रीदारी घाटे का सौदा रही है?
पिछले 20 सालों में गोल्ड की क़ीमतों की बात करें, तो सिर्फ़ चार कैलेंडर वर्ष ही ऐसे रहे हैं, जब सोने की क़ीमतें फिसलीं और निवेशकों को कुछ नुक़सान हुआ.
हालाँकि ये नुक़सान भी सिंगल डिजिट परसेंट तक ही सीमित रहा.
मसलन साल 2013 में सोने की क़ीमतें 4.50 फीसदी गिरीं, जबकि 2014 में 7.9 फ़ीसदी, 2015 में 6.65 फ़ीसदी और साल 2021 में गोल्ड की क़ीमतों में 4.21 फ़ीसदी की गिरावट रही.
क्या निकट भविष्य में गिरेंगी सोने की क़ीमतें?आख़िर में सवाल वही, क्या सोना और चमकेगा या अब क़ीमतें गिरने का दौर शुरू होगा?
गोल्डमैन सैक्स ने अपनी एक रिसर्च में अनुमान लगाया है कि साल 2026 के मध्य तक गोल्ड की क़ीमतों में और 6 प्रतिशत का इज़ाफ़ा देखने को मिल सकता है.
हालाँकि इसका सटीक जवाब तो शायद ही किसी एक्सपर्ट के पास हो.
लेकिन इतना तय है कि जिस तरह से लोगों का रुझान गोल्ड ईटीएफ़ की तरफ बढ़ा है, वो दिखाता है कि इस शाइनिंग मेटल पर उनका यक़ीन पहले से कहीं अधिक बढ़ा है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
- उथल-पुथल भरे इस दौर में सोना ख़रीदना कितना सुरक्षित है
- सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर, क्यों बढ़ रही हैं कीमतें और क्या निवेश का यह सही समय है
- सोने की क़ीमत रिकॉर्ड स्तर पर, इस उछाल के पीछे क्या है वजह
You may also like
डीएमओ ने किया 10 हजार सीएफटी अवैध भंडारित बालू जब्त, प्राथमिकी दर्ज
आगरमालवाः केंद्रीय दल द्वारा जिले में कैच द रेन कार्यों का निरीक्षण
जीएसटी दर में कटौती से दीपावली होगी धमाल, बिक्री में देखने को मिलेगा ऐतिहासिक उछाल: हरवंश चावला
हिमाचल सीएम सुक्खू के ब्रिटिश संसद में संबोधन का दावा झूठा, जयराम ठाकुर ने खोली पोल
IND vs WI 2025: कैरेबियाई टीम को गौतम गंभीर का भावुक संदेश, कहा 'वर्ल्ड क्रिकेट को वेस्टइंडीज की जरूरत है'