भारत सरकार ने अब से कुछ देर पहले बयान जारी करके कहा है कि सेना ने "ऑपरेशन सिंदूर" शुरू किया है.
भारत सरकार ने अपने बयान में कहा है, ''इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया है, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की योजना बनाई गई थी और उन्हें अंजाम दिया गया था."
बयान में ये भी कहा गया है कि "कुल नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया है."
#PahalgamTerrorAttack
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 6, 2025
Justice is Served.
Jai Hind! pic.twitter.com/Aruatj6OfA
दूसरी ओर पाकिस्तान के सरकारी टीवी ने सेना के प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर तीन जगहों पर मिसाइलों से हमला किया है.
रॉयटर्स समाचार एजेंसी के मुताबिक़, पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाक़ों में भीषण गोलाबारी और तेज़ धमाकों की भी रिपोर्ट सामने आ रही है.
भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद से बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं.
इस हमले में 26 लोग मारे गए थे.
भारत के हमले के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की प्रतिक्रिया सामने आई है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने पाकिस्तान के एक निजी टीवी चैनल जिओ न्यूज़ से बात करते हुए कहा है कि भारत ने अपने ही एयरस्पेस से पाकिस्तान पर मिसाइलें दागी हैं.
उन्होंने जिओ न्यूज़ से बात करते हुए आगे कहा कि जिन जगहों को निशाना बनाया हुआ है, वो रिहायशी इलाक़े हैं.
बीबीसी फ़िलहाल हमले वाली जगहों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर पाया है.
भारतीय सेना का कहना है कि ''पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्ष -विराम समझौते का उल्लंघन किया है.''
एक्स पर किए एक पोस्ट में भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के "पुंछ-राजौरी क्षेत्र के भीमबर गली में गोलीबारी की है.''
बयान में आगे कहा गया है कि "भारतीय सेना उचित तरीके से इसका जवाब दे रही है."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप कर सकते हैं. आप हमें , , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
You may also like
देहरादून पुलिस की सीक्रेट ड्रिल, जानिए क्यों छान मारा गया पूरा ऋषिकेश!
Rules For Construction Of Building Near State Highway : हाईवे के नजदीक घर बना रहे हैं? जान लें जरूरी नियम, नहीं तो हो सकती है कार्रवाई
ऑपरेशन सिंदूर के बाद दून में हाई अलर्ट! सुबह-सुबह छावनी में बदला पूरा शहर
Mock Drill In India: ब्लैकआउट से लेकर सायरन तक, 2 मिनट के वीडियो में जानिए इस आपातकालीन स्थिति में क्या करना है ?
सरकार सबको दे रही 6000 रुपये बस भरना है ये फॉर्म, ऐसे करें तुरंत अप्लाई PM Kisan Online Registration 05 ˠ