Next Story
Newszop

जातीय जनगणना कराने के सरकार के फैसले पर कांग्रेस ने निकाली आभार यात्रा

Send Push

पार्टी नेता राहुल गांधी के संकल्प और समर्पण की जीत बताई

वाराणसी, 03 मई (हि.स.)। जातीय जनगणना कराने के केन्द्र सरकार के फैसले को लेकर सियासी हलकों में हलचल तेज है। इस मुद्दे पर श्रेय लेने की होड़ में शनिवार को कांग्रेस ने वाराणसी में ‘आभार यात्रा’ निकाली। यात्रा की शुरुआत मिंट हाउस नदेसर स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर हुई, जो बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पार्क, कचहरी तक गई।

यात्रा में शामिल उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यह फैसला कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के निरंतर संघर्ष और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना का निर्णय सिर्फ राहुल गांधी की जीत नहीं, बल्कि उन करोड़ों भारतीयों की भी जीत है, जिनका सदियों से शोषण हुआ है।

अजय राय ने दावा किया कि भाजपा ने शुरू में जातीय जनगणना को ‘पाप’ कहा था, लेकिन अब वही इसे ‘मास्टरस्ट्रोक’ बता रही है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि राहुल गांधी को सरकारी एजेंसियों के माध्यम से परेशान किया गया और उन पर व्यक्तिगत हमले किए गए, फिर भी उन्होंने सामाजिक न्याय की लड़ाई जारी रखी।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह केंद्र सरकार का नहीं, बल्कि देश की जनता और राहुल गांधी की प्रतिबद्धता की जीत है। कांग्रेस सामाजिक न्याय और सभी वर्गों को समान भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

वहीं, पहलगाम आंतकी हमले को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए अजय राय ने कहा कि राफेल लड़ाकू विमान का उपयोग सिर्फ दिखावे के लिए न करें। उससे आतंकवाद का सफाया करें, न कि उस पर नींबू-प्याज रखकर नजर उतारें।

इस यात्रा में वाराणसी जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, प्रमोद पांडेय, फसाहत हुसैन बाबू, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, विजय शंकर मेहता, आशीष गुप्ता ‘छांगुर’ समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now