अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में जोस बटलर ने अपनी जबरदस्त फुर्ती और धमाकेदार बल्लेबाजी से मैच पर पूरी तरह कब्जा कर लिया। पहले विकेट के पीछे उनका सुपरमैन स्टाइल कैच और फिर बल्ले से 97 रन की नाबाद पारी — बटलर ने हर मोर्चे पर कमाल कर दिखाया। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 203 रन बनाए। दिल्ली के लिए अक्षर पटेल (39 रन), आशुतोष शर्मा (37 रन) और करुण नायर व ट्रिस्टन स्टब्स (31-31 रन) ने अहम पारियां खेलीं। गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट चटकाए, जिसमें विप्रज निगम का विकेट भी शामिल था। विप्रज निगम को आउट करने में जोस बटलर का कमाल का कैच सबसे बड़ा आकर्षण रहा। प्रसिद्ध कृष्णा की शॉर्ट गेंद को निगम ने विकेटकीपर के ऊपर से खेलना चाहा, लेकिन बटलर ने दाहिनी ओर डाइव लगाते हुए शानदार तरीके से गेंद को लपक लिया। यह कैच मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ, जिसने दिल्ली के रन फ्लो पर लगाम कस दी। यहां देखिए VIDEO: View this post on Instagram A post shared by IPL (@iplt20) 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की शुरुआत भले ही कुछ खास नहीं रही, लेकिन जोस बटलर ने तूफानी अंदाज़ में बाज़ी पलट दी। उन्होंने सिर्फ 32 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और मिचेल स्टार्क के एक ओवर में लगातार 5 चौके लगाकर मैच का रुख गुजरात की ओर मोड़ दिया। Also Read: Funding To Save Test Cricketबटलर और शेरफेन रदरफोर्ड के बीच तीसरे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी हुई, जिसमें रदरफोर्ड ने 43 रन बनाए। आखिरी ओवर में गुजरात को 10 रन चाहिए थे, जिसे राहुल तेवतिया ने दो गेंदों में ही निपटाकर टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी।
You may also like
20 अप्रैल को इन राशियो के जीवन मे आ सकता है शुभ समय…
बॉबी देओल ने साझा की 'जब वी मेट' के निर्माण की कहानी
20 अप्रैल से बदल जाएगा शनि, इन 2 राशियों का स्वामी ग्रह, जानिए इन राशियों से जुड़ी खास बातें…
मुस्लिम समुदाय केंद्र से लंबे संघर्ष के लिए तैयार, वक्फ (संशोधन) अधिनियम की वापसी का आग्रह
पटना की युवती की शादी के बाद कतर में हुई हैरान करने वाली घटना