
Sanju Samson vs Shubman Gill Stats as T20I Opener: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है। 9 सितंबर से यूएई में टी-20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में शुभमन गिल की वापसी हुई है वो भी नई जिम्मेदारी के साथ। एशिया कप में गिल को भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।
टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी टीम में शामिल है, जो पिछले काफी समय से टीम के ओपनर भी रहे हैं। लेकिन चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने साफ कर चुके हैं कि अभिषेक शर्मा के साथ सैमसन या गिल में से कौन ओपनिंग करेगा, इसका फैसला हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल यूएई पहुंचकर करेंगे।
आइए जानते हैं टी-20 इंटरनेशनल में बतौर ओपनर दोनों का प्रदर्शन कैसा रहा है, आइए जानते हैं आंकड़ों के आइने में।
2015 में डेब्यू करने वाले सैमसन ने टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए नंबर 1 से लेकर नंबर 7 तक की पोजिशन पर बल्लेबाजी की है। जिसमें उन्होंने 42 मैच की 38 पारियों में 861 रन बनाए हैं। लेकिन बतौर ओपनर उनका प्रदर्शन बेस्ट रहा है।
सैमसन ने बतौर ओपनर 17 पारियों में 292 गेंदों का सामना करते हुए 178.76 की स्ट्राईक रेट से 522 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 111 रन रहा है। उन्होंने नंबर 1 पोजिशन पर बल्लेबाजी करते हुए टी-20 इंटरनेशनल में तीन शतक और एक अर्धशतक जड़ा है। इसके अलावा बाउंड्रीज की बात की जाए को 49 चौके और 35 छक्के लगाए हैं।
ओपनिंग के अलावा उन्होंने नंबर 4 बल्लेबाजी पोजिशन पर सबसे ज्यादा 11 पारियां खेली है और 213 रन बनाए हैं। बाकी और बल्लेबाजी पोजिशन पर सैमसन सैकड़े के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए हैं।
वहीं 2023 में डेब्यू करने वाले गिल ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में अभी तक 21 पारियां खेली हैं और सभी बतौर ओपनिग बल्लेबाज। गिल ने 415 गेंदों का सामना करते हुए 139.27 की स्ट्राईक रेट से 578 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 126 रन रहा है। बता दें कि गिल ने भारत के लिए एक साल से ज्यादा समय से इस फॉर्मेट में कोई मैच नहीं खेला है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreयह देखने वाली बात होगी कि टीम मैनेजमेंट ओपनिंग के रोल के लिए सैमसन और गिल में से किस पर भरोसा जताते हैं।
You may also like
डेवाल्ड ब्रेविस ने ICC T20I रैंकिंग में मचाई खलबली, 102वें स्थान से लंबी छलांग लगाकर इस नंबर पर पहुंचे
कल्याण सिंह : बाबरी विध्वंस पर दिया सीएम पद से इस्तीफा, राम मंदिर आंदोलन ने बनाया 'हिंदू हृदय सम्राट'
पाकिस्तान : अल्पसंख्यकों की स्थिति बदहाल, मानवाधिकार संस्था ने जबरन धर्मांतरण और हिंसा को लेकर जताई चिंता
केरल में 11 साल की बच्ची को अमीबिक मेनिन्जाइटिस, मामले बढ़कर तीन हुए
Vedanta को सेबी, सरकार और सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, शेयरों में गिरावट