तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को कम करने के लिए, उन्हें इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ तीन टेस्ट मैच में ही उतारने का फैसला लिया गया है। बुमराह लीड्स और लंदन में खेल चुके हैं, इसलिए ओल्ड ट्रैफर्ड में उनके खेलने पर संदेह है।
रहाणे ने अपने 'यूट्यूब' चैनल पर कहा, "अगर बुमराह चौथे टेस्ट में नहीं खेल रहे, तो अर्शदीप ही सही विकल्प हैं, क्योंकि इंग्लैंड में आपको एक ऐसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की जरूरत होती है, जो गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सके। इसके साथ ही एक अलग एंगल से स्पिनर्स के लिए रफ पिच बना सके। इसलिए अगर बुमराह नहीं खेलते, तो अर्शदीप को अगला मैच खेलना चाहिए।"
अर्शदीप ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने 21 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 66 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। हालांकि, चौथे टेस्ट से पहले, बेकेनहैम में प्रैक्टिस सेशन के दौरान इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को चोट लग गई थी।
भारत के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने बताया था कि गेंद रोकने की कोशिश में अर्शदीप चोटिल हो गए।
टेन डोशेट ने कहा, "गेंदबाजी करते हुए उन्होंने गेंद रोकने की कोशिश की। इस दौरान उन्हें कट लगा। अब हमें देखना होगा कि यह कट कितना गंभीर है।"
भारत के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने बताया था कि गेंद रोकने की कोशिश में अर्शदीप चोटिल हो गए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreहालांकि, सीरीज में पिछड़ने के चलते, टीम मैनेजमेंट अपनी योजना पर फिर से विचार कर सकता है। सीरीज बराबरी पर लाने के लिए बुमराह को मैनचेस्टर टेस्ट में उतारा जा सकता है।
Article Source: IANSYou may also like
सावन के दूसरे सोमवार आज बदलेगी इन 5 राशियों की जीवन की दशा, वीडियो राशिफल में देखे किसे होगा लाभ और किसे हानि ?
भारत की आर्थिक वृद्धि: वैश्विक मंदी के बीच भी सबसे तेज़
इनके लिए सोना बना मधुमक्खी के छत्ते की कचरा सामग्री, देसी जुगाड़ से कर रहे हैं मोटी कमाई
हनीट्रैप केस में महाराष्ट्र BJP के नेता प्रफुल्ल लोढ़ा गिरफ्तार, जलगांव में तलाशी, कई बड़े नाम आएंगे सामने!
मॉर्निंग की ताजा खबर, 21 जुलाई: ट्रंप की उड़ी नींद, बीच समंदर धू-धू कर जलने लगा जहाज, थरूर के बयान से कांग्रेस में भूचाल... पढ़ें अपडेट्स