कोच महेंद्र सिंह चौहान ने आईएएनएस से कहा, "भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले को जीतेगी। भारत एशिया कप में सबसे संतुलित टीम है। भारत की युवा टीम शानदार है। सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, संजू सैमसन और कुलदीप यादव शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस एशिया कप में भारत को कोई भी टीम शिकस्त नहीं दे सकती है। एशिया कप भारत के ही नाम होगा।"
इस मुकाबले को लेकर जम्मू में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की कामना के लिए विधिवत मंत्रोच्चारण किया गया। इस दौरान वेदपाठियों ने आईएएनएस से कहा, "भारत अक्सर पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करता आया है। हमें पूरी उम्मीद है कि भारत इस मुकाबले में भी पाकिस्तान को हराएगा। हम टीम इंडिया को जीत के लिए शुभकामनाएं देते हैं।"
भारत ने एशिया कप 2025 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया जीत की हैट्रिक लगाकर सुपर-4 मुकाबले में उतर रही है।
इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने यूएई के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। ओमान के विरुद्ध 21 रन से जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं।
भारत ने एशिया कप 2025 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया जीत की हैट्रिक लगाकर सुपर-4 मुकाबले में उतर रही है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreभारतीय टीम सुपर-4 में पाकिस्तान से भिड़ने के बाद 24 सितंबर को बांग्लादेश से, जबकि 26 सितंबर को श्रीलंका से भिड़ेगी। टीम इंडिया को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
Article Source: IANSYou may also like
बस्तर दशहरा में शामिल हाेने के लिए आंगा देव को स्वयं आमंत्रित करते हैं, तहसीलदार
शादी के 3 महीने तक नहीं बनाए संबंध तो पति को बताया 'नामर्द', पुलिस में शिकायत कर मांगे 2 करोड़ रुपये
आज का मीन राशिफल, 24 सितंबर 2025 : जीवनसाथी की तरक्की से रहेंगे खुश, पिता का मिलेगा सहयोग
अंडा चुराने गया था चालाक युवक` गुस्से में आई मोरनी ने किया ऐसा हमला कि याद आ गई नानी
आज का कुंभ राशिफल, 24 सितंबर 2025 : भागदौड़ भरा रहेगा दिन, पैसों की लेन-देन में सावधानी बरतें