जयपुर में खेले जा रहे IPL 2025 के 36वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 181 रन का लक्ष्य दिया। ऐडन मार्करम और आयुष बडोनी ने अर्धशतक जड़े, जबकि अब्दुल समद ने आखिरी ओवर में धमाका किया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए। ओपनर मिचेल मार्श सिर्फ 4 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। निकोलस पूरन भी लंबी पारी नहीं खेल सके और 11 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान ऋषभ पंत भी फ्लॉप रहे और 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ऐडन मार्करम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 66 रन बनाए और टीम को संभाला। वहीं, आयुष बडोनी ने 34 गेंदों पर 50 रनों की अहम पारी खेली। अंत में अब्दुल समद ने तूफानी अंदाज में सिर्फ 10 गेंदों पर नाबाद 30 रन जड़े। समद ने आखिरी ओवर में संदीप शर्मा के खिलाफ 4 छक्के लगाते हुए 27 रन बटोरे और टीम को 180 रन तक पहुंचाया। राजस्थान के लिए वनिंदू हसरंगा ने सबसे सफल गेंदबाजी की और 2 विकेट चटकाए। जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे और संदीप शर्मा को एक-एक विकेट मिला। इस मैच के लिए दोनों टीमें राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, नीतीश राणा, वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा। इम्पैक्ट सब: वैभव सूर्यवंशी, युद्धवीर सिंह, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौर। लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, ऐडन मार्करम, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, दिग्वेश राठी, आवेश खान, प्रिंस यादव, रवि बिश्नोई। इम्पैक्ट सब: आयुष बडोनी, मयंक यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीटजके, हिम्मत सिंह।
You may also like
20 अप्रैल को इन राशियो के जीवन मे आ सकता है शुभ समय…
बॉबी देओल ने साझा की 'जब वी मेट' के निर्माण की कहानी
20 अप्रैल से बदल जाएगा शनि, इन 2 राशियों का स्वामी ग्रह, जानिए इन राशियों से जुड़ी खास बातें…
मुस्लिम समुदाय केंद्र से लंबे संघर्ष के लिए तैयार, वक्फ (संशोधन) अधिनियम की वापसी का आग्रह
पटना की युवती की शादी के बाद कतर में हुई हैरान करने वाली घटना