
Dewald Brevis Video: जिम्बाब्वे टी20 ट्राई सीरीज (Zimbabwe T20I Tri-Series 2025) का पहला मुकाबला बीते सोमवार, 14 जुलाई कोजिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका(ZIM vs SA) के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया था जहां साउथ अफ्रीका के यंग स्टार बैटर डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने महज़ 17 बॉल पर 41 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए तबाही मचा दी। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने रयान बर्ल (Ryan Burl) को एक ओवर की पांच बॉल खेलते हुए 24 रन ठोके, वहीं सिकंदर रजा (Sikandar Raza) को भी एक महामॉन्स्टर छक्का मारा।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना साउथ अफ्रीका की इनिंग के 10वें ओवर से शुरू हुई। जिम्बाब्वे के लिए ये ओवर सिकंदर रजा कर रहे थे जिनकी आखिरी गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस ने अपने शॉट के लिए जगह बनाई और गेंद को बैट से मिडिल करके उसे स्टेडियम की छत पर ही पहुंचा दिया।
खास बात ये कि ब्रेविस यहां पर ही नहीं रुके और उन्होंने अगले ही ओवर में रयान बर्ल को अपने टारगेट पर लिया। यहां उन्हें दूसरी गेंद पर स्ट्राइक मिली थी जिसके बाद उन्होंने 3 छक्के, एक चौका और एक गेंद पर दो रन चुराते हुए पूरे 24 रन ठोके। आप इस घटना का वीडियो नीचे देख सकते हो।
A very huge six by Dewald Brevis pic.twitter.com/MBjFi4j2WD
mdash; Brevis FC (@BraveStorm17) July 14, 2025Clean as a whistle Dewald Brevis struck some lusty blows in a 17-ball 41 that ensured South Africa got over the line with ease#ZIMvSA #T20ITriSeries pic.twitter.com/vI22Uwo2oE
mdash; FanCode (@FanCode) July 14, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreबात करें अगर इस मुकाबले की तो ट्राई सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने हरारे के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद मेजबान टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 141 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने महज़ 15.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 142 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 5 विकेट रहते ये मैच अपने नाम किया।
You may also like
झाड़-फूंक नहीं, आस्था ही है इलाज! ये हैं भारत के वो मंदिर जिनके नाम से ही कांपते है भूत-प्रेत, जानिए कहां लगती है भीड़
बाढ़ की आहट से डरे ग्रामीण! राजस्थान के 60 गांव जलभराव की चपेट में, 2022 में 7 दर्जन गांवों में मचा था हाहाकार
शादी के बाद दोस्त ने दी पार्टी, लेकिन मटन को लेकर हो गया झगड़ा और फिर..जानें पूरा मामला
सावन में श्री गणेशाष्टकम् का पाठ क्यों माना जाता है चमत्कारी? वायरल फुटेज में ऐसे दिव्य लाभ जानकर आप भी शुरू कर देंगे इसका पाठ
ये है दुनिया का सबसे अनोखा स्थान, जहां 2 महीनों का होता है एक दिन