-md.jpg)
पंजाब किंग्स के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने बुधवार (30 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बना दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम के लिए अय्यर ने 41 गेंदों में 72 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के जड़े। इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
बतौर कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अय्यर ने अपने नाम कर लिया। इस लिस्ट में उन्होंने वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा, जिन्होंने आईपीएल 2008 में 71 रन की पारी खेली थी।
गौरतलब है कि पंजाब ने इस मुकाबले में चेन्नई को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चेन्नई ने 19.2 ओवर में 190 रन बनाए. जिसमें सैम कुरेन ने 88 रन की शानदार पारी खेली। इसके जवाब में पंजाब ने 19.4 ओवर में 6 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। पंजाब के लिए अय्यर के अलावा प्रभसिमरन सिंह ने 54 रन बनाए।
Highest Score v CSK at Chepauk (By Captain) 72 - (2025)* 71 - Virender Sehwag (2008) 67 - Rohit Sharma (2019) 63 - Gautam Gambhir (2012) 58 - Virat Kohli (2013) pic.twitter.com/Rqdj0dF3GZ
mdash; (@Shebas_10dulkar) April 30, 2025You may also like
लोगों को न्याय देने के मामले में उत्तर भारत के राज्य क्यों हैं पीछे? क्या कहती है इंडिया जस्टिस रिपोर्ट
WATCH: पंजाब किंग्स के मैनेजमेंट से भिड़े सैम करन, वायरल वीडियो से मचा बवाल
आज भी चित्तौड़गढ़ के जौहर कुंड से आती हैं चीखने की आवाजें, रानी पद्मनी से जुड़ी है कहानी 〥
KKR vs RR Dream11 Prediction, IPL 2025: सुनील नारायण या यशस्वी जायसवाल, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
Yamaha NMAX 155: The Premium Urban Scooter Every City Rider Has Been Waiting For