अगली ख़बर
Newszop

Asia Cup 2025: टीम इंडिया के खिलाफ मैच से पहले बांग्लादेश को झटका,कप्तान लिटन दास इस कारण हो सकते हैं बाहर

Send Push
image

India vs Bangladesh Super 4 Asia Cup 2025: भारत के खिलाफ बुधवार (24 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले एशिया कप के सुपर 4 राउंड के मुकाबले से पहले बांग्लादेश क्रिकेट को बड़ा झटका लग सकता है। 22 सितंबर को आईसीसी अकेडमी ग्राउंड में ट्रेनिंग के दौरान कप्तान लिटन दास (Litton Das) पीठ में खिंचाव आ गया है।

नेट्स में बल्लेबाजी के दौरान स्कावयर कट खेलने के दौरान लिटन को पेट के बाईं तरफ के हिस्से में दर्द महसूस हुआ। टीम फिजियो बायजिद उल इस्लाम द्वारा जांच के बाद वह नेट्स से बाहर चले गए।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने मंगलवार (23 सितंबर) को क्रिकबज से बातचीत में कहा, हम आज लिटन की जांच करेंगे क्योंकि बाहर से वह बिल्कुल ठीक लग रहे हैं, लेकिन अंतिम फैसला लेने से पहले हमें उसका मेडिकल आकलन करना होगा।

हालांकि वह इस घटना के बाद ज्यादा असहज नहीं दिखे थे, लेकिन अगर वह भारत के खिलाफ मुकाबले से बाहर होते हैं तो यह बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका होगा।

फिलहाल यह भी साफ नहीं है कि अगर लिटन बाहर होते हैं तो उनकी जगह टीम की कप्तानी कौन करेगा, क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट के लिए किसी को उप-कप्तान नियुक्त नहीं किया है।

बता दें कि बांग्लादेश ने सुपर 4 राउंड की शुरूआत श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत से की थी।

अभी तक बांग्लादेश के लिहाज से टूर्नामेंट में लिटन का प्रदर्शन अच्छा रहा है, 4 पारी में 119 रन के साथ वह बांग्लादेश के दूसरे सफल बल्लेबाज रहे हैं। उनके आगे सिर्फ तौहीद हृदॉय (127 रन) हैं।

भारत और बांग्लादेश का रिकॉर्ड

Also Read: LIVE Cricket Score

दोनों टीमों के टी-20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड की बात की जाए तो भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 17 मैच हुए हैं। जिसमें भारत ने 16 में जीत हासिल की है और बांग्लादेश सिर्फ एक बार जीता है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें