भारतीय क्रिकेट में हर जनरेशन के दौरान ऐसे कई सुपरस्टार हुए हैं जिन्होंने सिर्फ़ रन ही नहीं बनाए, बल्कि अपनी लंबी और जुझारू पारियों से विपक्षी टीम के हौसले भी तोड़े। टेस्ट क्रिकेट में गेंदें खेलना केवल डिफेंस नहीं होता, बल्कि येधैर्य, तकनीक और मानसिक ताकत का असली इम्तिहान भी होता है। हाल ही में चेतेश्वर पुजारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। पुजारा को उनकी दीवार जैसी बल्लेबाज़ीrdquo; के लिए हमेशा याद किया जाएगा। इसी मौके पर आज हम जानते हैं उन भारतीय बल्लेबाज़ों के बारे में जिन्होंने एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना किया है और इस लिस्ट में पुजारा का नाम भी शामिल है।
3. नवजोत सिंह सिद्धू ndash; 491 गेंदों पर 201 रन (वेस्टइंडीज, 1997)पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू शुरुआत से ही अपनी आक्रामक शैली के लिए मशहूर थे, लेकिन 1997 में उन्होंने जो पारी खेली उसने ये दिखाया कि सिद्धू के पासधैर्य वाला गेम भी है।सिद्धू ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन मेंं खेले गए मैच में 491 गेंदों का सामना करते हुए 201 रन बनाए जो एक टेस्ट पारी में गेंदों के मामले में आज भी टॉप-3 में आता है।इस पारी ने वेस्टइंडीज को थकाने का काम किया और भारत ने 436 रन बनाकर मैच पर पकड़ मजबूत की। भले ही येमुकाबला ड्रॉ रहा, लेकिन सिद्धू की येपारी आज भी उनकी सबसे यादगार पारियों में गिनी जाती है।
2. राहुल द्रविड़ ndash; 495 गेंदों पर 270 रन (पाकिस्तान, 2004)राहुल द्रविड़ को क्रिकेट फैंस#39;द वॉल#39; के नाम से भी जानते हैं। द्रविड़ ने अपनी जनरेशन में नंबर तीन पर खेलते हुए कई यादगार पारियां खेली लेकिन 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में उन्होंने 495 गेंदों तक खूंटा गाड़े एक छोर संभाले रखा और 270 रनों की मैराथन पारी खेली जिसमें 34 चौके भी शामिल रहे। उनकी इस पारी ने हीपाकिस्तान के खिलाफ 600 रन के विशाल स्कोर की नींव रखी। अंत में उनकी इस ऐतिहासिक पारी के चलते हीभारत को पारी और 131 रनों से बड़ी जीत मिल पाई। उन्हें इस धैर्यपूर्ण बल्लेबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच भी मिला और उनकी ये पारी आज भी भारतीय टेस्ट इतिहास में दर्ज है और टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने के मामले में भी वो दूसरे नंबर पर हैं।
1. चेतेश्वर पुजारा ndash; 525 गेंदों पर 202 रन (ऑस्ट्रेलिया, 2017) Also Read: LIVE Cricket Scoreराहुल द्रविड़ की रिटायरमेंट के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम को चेतेश्वर पुजारा के रूप में नई #39;दीवार#39; मिलीलेकिन24 अगस्त, 2025 के दिन पुजारा ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया जिसके चलते अब टीम इंडिया नए नंबर तीन की तलाश में है लेकिन पुजारा ने जो जगह खाली की है उसे भरना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। पुजारा ने अपने टेस्ट करियर में कई ऐतिहासिक पारियां खेलीं लेकिन रांची टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई उनकी 202 रनों की पारी कई मायनों में खास रही। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 525 गेंदों का सामना किया जो कि भारतीय टेस्ट इतिहास में एक रिकॉर्ड है, ये किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक टेस्ट पारी में खेली गई सबसे ज्यादा गेंदें हैं और पुजारा इसी के चलतेलिस्ट में टॉप पर भी हैं। पुजारा ने उस मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों को घंटों पिच पर टिककर परेशान किया। भारत ने 603 रन पर पारी घोषित की और मैच ड्रॉ रहा।
You may also like
जनप्रतिनिधियों का पहला कर्तव्य राष्ट्रहित और जनकल्याण होना चाहिए : सीएम रेखा गुप्ता
हिज्बुल्लाह के निरस्त्रीकरण पर लेबनान से सेना वापस बुलाने पर विचार करेगा इजरायल
हज़ारों बच्चों ने ऑपरेशन सिंदूर और प्रधानमंत्री के सैन्य प्रेम को उकेरा कैनवास पर
मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी के निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर का किया निरीक्षण
झाबुआ: ग्राम करवड़ में अवैध रूप से खनिज परिवहन करते हुए वाहन पकड़ाया