अगली ख़बर
Newszop

Kuldeep Yadav ने बनाया कमाल रिकॉर्ड, विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने

Send Push
image

India vs Australia: भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने शुक्रवार (31 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में खास रिकॉर्ड बना दिया। कुलदीप इस मुकाबले में थोड़े मंहगे रहे औऱ 3.2 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट लिए, उन्होंने मिचेल मार्श और जोश इंग्लिस को अपना शिकार बनाया।

कुलदीप विदेशी सरजमीं पर भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मुकाबले के बाद उनके विदेश में 18 पारी में 39 विकेट हो गए हैं। बता दें कि कुलदीप ने इस फॉर्मेट में अभी तक 47 पारियों में 88 विकेट लिए हैं।

कुलदीप ने इस लिस्ट में युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा, जिन्होंने भारत से बाहर 32 पारी में 37 विकेट लिए हैं।

विदेश में बतौर भारतीय सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल विकेट

कुलदीप यादव- 39 विकेट (18 पारी)

युजवेंद्र चहल- 37 विकेट (32 पारी)

हार्दिक पांड्या- 36 विकेट (35 पारी)

जसप्रीत बुमराह- 34 विकेट (25 पारी)

Australia win the second T20I by 4 wickets.#TeamIndia will look to bounce back in the next match. Scorecard https://t.co/7LOFHGtfXe#AUSvIND pic.twitter.com/rVsd9Md9qh

mdash; BCCI (@BCCI) October 31, 2025

गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराकर पांच मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 17 साल बाद इस फॉर्मेट में भारत मेलबर्न में कोई मुकाबला हारा है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने 18.4 ओवर में 125 रन बनाए। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में 6 विकेट गवाकर जीत हासिल की। बता दें कि कैनबरा में हुआ सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा था।

Also Read: LIVE Cricket Score

सीरीज का तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला रविवार (2 नवंबर) को होबार्ट में खेला जाएगा।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें