अगली ख़बर
Newszop

Richa Ghosh ने पाकिस्तानी कप्तान के उड़ाए होश, खड़े-खड़े Fatima Sana को मारा लंबा छक्का; देखें VIDEO

Send Push
image

Richa Ghosh Six Video: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women#39;sTeam) की स्टार बल्लेबाज़ ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने रविवार, 05 अक्टूबर को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women#39;s World Cup 2025) के छठे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो के मैदान पर 20 गेंदों पर 175 की स्ट्राइक रेट नाबाद 35 रनों की तूफानी पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच ऋचा घोष ने पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना (Fatima Sana) को एक लंबा छक्का जड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, ये नज़ारा भारतीय टीम की इनिंग के 47वें ओवर में देखने को मिला। पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना खुद ये ओवर करने आईं थी जो कि उनके कोटे का आखिरी ओवर भी था। यहां फातिमा ने ऋचा घोष को फंसाने के लिए ओवर का चौथागेंद एक स्लोअर बॉल डाला जो कि 93kph की स्पीड से फेंका गया था।

पाकिस्तानी कप्तान को लगा था कि ऋचा इस स्लोअर बॉल पर अपना विकेट फेंक देगी, लेकिन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने उनके होश ही उड़ा दिए और खड़े-खड़े ही अपनी मसल पावर दिखाते हुए मिड विकेट बाउंड्री की तरफ लंबा छक्का लगाया। खुद स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ऋचा घोष के सिक्स का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।

ये भी जान लीजिन कि ऋचा घोष ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में भारत के लिए नंबर-8 पर बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ एक छक्का ही नहीं ठोका, बल्कि 20 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए नाबाद 35 रन बनाए। ऋचा की इस विस्फोटक पारी के दम पर ही टीम इंडिया 50 ओवर में 247 रन बनाने में कामियाब हुई।

That is HUGEEEE! Richa Ghosh launches one into the stands as #TeamIndia eye the 250 mark! Catch the LIVE action https://t.co/CdmEhf3jle#CWC25 #INDvPAK | LIVE NOW on Star Sports network JioHotstar pic.twitter.com/a1vmwLBYaq

mdash; Star Sports (@StarSportsIndia) October 5, 2025

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।

Also Read: LIVE Cricket Score

पाकिस्तान: मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें