Glenn Maxwell Amazing Catch to Dismiss Ryan Rickelton: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम नेडार्विन के मार्रारा क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराकर तीन मैचों कीटी-20सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के हीरो रहे धाकड़ बल्लेबाज टिम डेविड, जिन्होंने 52 गेंदों में 83 रनों की आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
अंत में जीत और हार का फर्क डेविड की शानदार पारी ही रही। डेविड की पारी के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने निर्धारित 20 ओवरों में 178 रन बनाने में सफल रहीजिसके जवाब में प्रोटियाज़ टीम 161/9 पर सिमट गई। अफ्रीकी टीम के लिएरयान रिकेल्टन ने 71 रनों की जुझारू पारी खेलकर लड़ने का जज्बा दिखाया लेकिन रिकल्टन के आउट होते ही अफ्रीकी टीम की हार तय हो गई।
रिकल्टन अपने शतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिनबाउंड्री पर ग्लेन मैक्सवेल के शानदार कैच ने उनकी पारी का अंत 71 रनों पर कर दिया। रिकल्टन ने ड्वार्शुइस की गेंद को लॉन्ग-ऑन की तरफ छक्के के लिए मारने की कोशिश की लेकिनतभी मैक्सवेल ने बाउंड्री पर करिश्माई अंदाज में कैच पकड़कर हर किसी के होश उड़ा दिए। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
रिकल्टन के अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 27 गेंदों में 37 रन की पारी खेली लेकिनइन दोनों के अलावा कोई और खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका। बल्लेबाजी करने उतरे पांच खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके और नतीजतन अफ्रीकी टीम अंत में लक्ष्य से दूर रह गई।
GLENN MAXWELL DOES IT AGAIN #AUSvSA pic.twitter.com/FQkfbqLzpB
mdash; cricket.com.au (@cricketcomau) August 10, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वार्शुइस और जोश हेजलवुड ने 3-3 विकेट, एडम जाम्पा ने 2 विकेट और ग्लेन मैक्सवेल ने 1 विकेट लिया। अब सीरीज का दूसरा मैच अफ्रीकी टीम के लिए करो या मरो जैसा होगा।
You may also like
सुंदर और सुशील होती है R नाम वालीˈ लड़कियां इनके गुण जानकर झटपट कर लेंगे शादी
मंडप में लेट पहुंचा दूल्हा तो गुस्साई दुल्हनˈ ने दूसरे से कर ली शादी सिर पकड़कर बैठ गया दूल्हा
डायबिटीज मरीजों के लिए वरदान है इस आटेˈ से बनी रोटियां खाते ही खून से गायब हो जाता है शुगर..
Aadhar card में लगी फोटो को करवाना हैˈ अपडेट तो अपना ले ये प्रक्रिया
Aaj ka Rashifal 11 August 2025 : आज का राशिफल, ग्रहों की चाल से बदल जाएगा आपका दिन, देखें भविष्यवाणी