तीसरे वनडे के दौरान बांग्लादेश ए(Bangladesh A) के विकेटकीपर नुरुल हसन(Nurul Hasan) ने एक ऐसी गलती कर दी, जो शायद क्रिकेट इतिहास में कम ही देखने को मिलती है। उनकी पोजिशनिंग के चलते मैदान पर रखा हेलमेट नियमों के शिकंजे में आ गया और न्यूज़ीलैंड ए(New Zealand A) को बिना एक भी गेंद खेले फ्री में 5 रन मिल गए।
क्रिकेट में फील्डिंग प्लेसमेंट और विकेटकीपर की सजगता बहुत मायने रखती है, लेकिन जब विकेटकीपर ही अपनी जगह छोड़ दे, तो क्या होगा? कुछ ऐसा ही देखने को मिला सिलहट में खेले गए बांग्लादेश ए और न्यूज़ीलैंड ए के बीच तीसरे वनडे में।
मैच के पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर बांग्लादेश के विकेटकीपर और कप्तान नुरुल हसन ने विकेट के पीछे खड़े रहने के बजाय खुद को फर्स्ट स्लिप के करीब खड़ा कर दिया। सामने से तेज गेंदबाज एबादोत हुसैन बॉलिंग कर रहे थे। गेंद ऑफ स्टंप से बाहर फेंकी गई, जिसे बल्लेबाज़ रीस मारीयू ने छोड़ दिया।
VIDEO:
.pic.twitter.com/0dUGIrYrot
mdash;(Drunks_Monkey) May 11, 2025अब हुआ असली ड्रामा। गेंद सीधी जाकर स्टंप्स के पीछे ज़मीन पर रखे एक हेलमेट से जा टकराई। ये हेलमेट बांग्लादेश की फील्डिंग टीम का था। नियम (MCC Law 28.3) के मुताबिक अगर गेंद मैदान पर पड़े फील्डिंग साइड के किसी हेलमेट से टकराती है, तो बल्लेबाज़ी टीम को तुरंत 5 रन पेनल्टी के तौर पर मिलते हैं इसलिएअंपायर ने बिना देरी किए न्यूज़ीलैंड ए को 5 रन दे दिए
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने जमकर मज़े लिए और बांग्लादेश की इस गलती को खूब ट्रोल किया गया। हालांकि, न्यूज़ीलैंड ए ने इस मैच को 4 विकेट से जीत लिया, लेकिनबांग्लादेश ए पहले ही सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर चुका था। इसलिए ये जीत सिर्फ न्यूज़ीलैंड के लिए तसल्ली भर रही।
You may also like
मप्रः केंद्रीय कृषि मंत्री आज से सीहोर जिले के दो दिवसीय दौरे पर
असदुद्दीन ओवैसी बहरीन में बोले- 'निर्दोष की हत्या को पूरी मानवता की हत्या मानता है इस्लाम'
Rajasthan Weather Update: झुलसाने वाली गर्मी के बीच राजस्थान को मिलेगी राहत, इन 22 शहरों में लू और बारिश का रेड अलर्ट
Vat Savitri Vrat Do's and Don't : वट सावित्री व्रत के दिन महिलाएं भूलकर भी न करें ये काम, जानें इस दिन क्या करें क्या न करें
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश और आंधी ने बदला मौसम, आज से नौतपा शुरू, जानें मौसम का अलर्ट