अगली ख़बर
Newszop

WI vs NEP: वेस्टइंडीज ने तीसरे T20I में नेपाल को 10 विकेट से रौंदा, ये 2 खिलाड़ी बने जीत के हीरो

Send Push
image

West Indies vs Nepal, 3rd T20I: अमीर जंगू (Amir Jangoo) के तूफानी अर्धशतक औऱ रेमन सिमंड्स (Ramon Simmonds) की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने मंगलवार (30 सितंबर) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में नेपाल को 10 विकेट से हरा दिया। हालांकि नेपाल ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। पहली बार ऐसा हुआ है जब नेपाल ने किसी पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ सीरीज जीती है।

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 19.5 ओवर में 122 रन बनाए। जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज कुशल भुर्तेल टॉप स्कोरर रहे, उन्होंने 29 गेंदों में 39 रन की पारी खेली। पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी हुई लेकिन इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ औऱ 81 रन के अंदर पूरी टीम सिमट गई। बल्लेबाजी क्रम के आखिरी छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।

वेस्टइंडीज के लिए रेमन सिमंड्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा जेडियाह ब्लेड्स ने 2 विकेट, कप्तान अकील हुसैन औऱ जेसन होल्डर ने 1-1 विकेट हासिल किया।

Goes big and goes to a maiden T20I half century!#NEPvWI pic.twitter.com/Q7puXZdVq1

mdash; Windies Cricket (@windiescricket) September 30, 2025

इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 12.2 ओवर में बिना कोई विकेट गवाए जीत हासिल कर ली। जंगू ने 45 गेंदों में नाबाद 74 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के जड़े। यह उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक है।वहीं एकीम ऑगस्टे ने 29 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के जड़कर नाबाद 41 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

रेमन सिमंड्स को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया औऱ कुशल भुर्तेल को प्लेयर ऑफ द सीरीज।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें